Posted inबॉलीवुड

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

बॉलीवुड में धोनी जैसी हिट फिल्म देने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून रविवार को मुंबई में अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर ली, यह केस रोज़ एक नया मोड़ ले रहा है। आखिर क्यों सुशांत सिंह ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया? आखिर आत्महत्या के पीछे कई राज़ छोड़ गए। मुंबई पुलिस ने उनके करीबी दोस्तों व उनकी गर्लफ्रेंड रिया चकर्वर्ती से पूछताछ की। अभी भी जांच पड़ताल जारी है।

कंगना रनौत ने इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म को लेकर सवाल उठाये जिसको लेकर कई बड़े सुपरस्टार व डायरेक्टर, प्रोड्यूसर के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई सवाल उठे व उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज़ है।

एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी –

 

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब धारावाहिक निर्माता एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने इस पोस्ट में कहा कि ‘सुशी को कास्ट नहीं करने के आरोप में यह केस दर्ज किया गया है, उसके लिए धन्यवाद। लेकिन, सुशांत को मैंने ही लॉन्च किया था।’

उन्होंने कहा कि ‘मैं जानती हूं विवादास्पद सिद्धांत और तर्क की कोई सीमा नहीं होती है, फिर भी मैं इस बात से परेशान हूं।’ एकता ने कहा कि प्लीज सुशांत के परिवार और उनके दोस्तों को शांति से शोक मनाने दें।

इन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ –

बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में जिन 8 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है, उनमें से फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी एक हैं। वहीं एक वकील ने एकता कपूर, करण जौहर, संजय लीला भंसाली समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इन सभी 8 लोगों पर इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत केस दर्ज हुआ है। दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्डम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है, साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सुशांत गंभीर मानसिक अवसाद (डिप्रेशन) में थे। वहीं फैंस समेत कई अन्य बॉलीवुड कलाकारों ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

इस मामले में एकता कपूर सहित संजय लीला भंसाली ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को मैंने अपनी फिल्मों में कई बार कास्ट करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मैंने सुशांत को 4 बार अपनी फिल्म में जगह देने की कोशिश की।

 

 

 

 

HindNow Trending: देश में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी | कोरोना वायरस के बीच आई एक बुरी खबर | 
तुला राशि वालों के काम होंगे पूरे
Exit mobile version