films: अहान पांडे और अनित पड्डा की ‘सैय्यारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म (films) ने उम्मीद से ज़्यादा कमाई कर ली है। इसने 4 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालात ऐसे हैं कि इस फिल्म का असर आगे रिलीज़ होने वाली फिल्मों पर भी पड़ेगा। बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्में रिलीज हो रही हैं।खबरें आ रही हैं कि सैय्यारा के चलते मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदल दी है.
इस बीच आइए जानें कौन सी हैं वो दो नई रोमांटिक फिल्में जिनमें सच्चे प्यार की झलक देखने को मिलती है, हालांकि मेकर्स ने साफ कर दिया है कि वो फिल्म को किस तारीख को रिलीज करेंगे?
सैय्यारा बनीं हाइप
‘सैय्यारा’ 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक टूटा हुआ दिल, शानदार गाने और एक अधूरा प्यार… फिल्म (films) रिलीज से पहले ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने यही महसूस किया। सबको लगा था कि यह फिल्म ‘आशिकी 2’ को टक्कर दे सकती है।
हालाँकि, ऐसा हुआ नहीं, लेकिन यह भी सच है कि फिल्म कमाल की कमाई कर रही है और कई अभिनेताओं की फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है। लेकिन, मोहित सूरी की फिल्मों के असली प्रशंसकों को यह फिल्म ज़रूरत से ज़्यादा प्रचारित लगी।
Also Read…ना कोहली, ना सचिन, इस बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड की धरती पर मचाई थी तबाही, मैनचेस्टर में ठोका तिहरा शतक
ये फिल्म सच्चे प्यार की असली झलक
‘सैय्यारा’ देखने के बाद यह फिल्म मोहित सूरी की पिछली फिल्म (films) का मिश्रण लगती है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों को ‘आशिकी 2’ की याद ज़रूर आ गई होगी। बात अगर फिल्म की स्टोरी लाइन की हो, गानों की हो या फिर उन्हीं चेहरों की, ‘सैय्यारा’ देखने के बाद अगर कलाकारों और कहानी में थोड़ा बदलाव कर दिया जाए तो कई जगहों पर आपको आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘आशिकी 2’ की झलक जरूर दिखेगी।
‘आशिकी 2’ की तरह ही, आदित्य रॉय कपूर ने श्रद्धा कपूर के लिए भी यही लाइन कई बार इस्तेमाल की, “आरोही, कुछ नहीं बस यूँ ही।” इस फिल्म में भी यही दिखाया गया है।
नई रोमांटिक मूवी
करण जौहर निर्देशित फिल्म (films) धड़क 2 की रिलीज डेट पर अपडेट सामने आया है। निर्माताओं ने फैसला किया है कि वे फिल्म को स्थगित नहीं करेंगे बल्कि इसे तय समय पर ही रिलीज करेंगे। फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज़ होगी जो पहले ही तय हो चुकी थी। अब इस फिल्म का मुकाबला अजय देवगन की ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ से होगा।
अजय देवगन की यह फिल्म पहले 25 जुलाई को आ रही थी जो अब 1 अगस्त को रिलीज़ होगी।
Also Read…सितंबर में आ रही हैं Maruti की 2 धांसू गाड़ियां – कीमत कम, फीचर्स बेमिसाल