Posted inबॉलीवुड

कोई है गोल्ड मेडलिस्ट, तो किसी के पास है एमबीए की डिग्री, परी से लेकर कृति तक इतनी पढ़ी-लिखी हैं बॉलीवुड की ये 8 एक्ट्रेस

From-Pari-To-Kriti-These-8-Bollywood-Actresses-Are-So-Educated

3.कृति सेनन (Kriti Senon)

Kriti Senon

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Senon) ने अपनी एक्टिंग की दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। बता दें कि कृति सेनन एक पढ़ी-लिखी फैमिली से आती है। उनके पिता राहुल सेनन (Rahul Sanon) एक सी.ए हैं और उनकी मां गीता सेनन (Geeta Sanon) दिल्ली विश्वविधालय में प्रोफेसर है। इतना ही नहीं कृति ने खुद भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफारमेशन टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन से ग्रेजुएट है। कृति ट्रेन्ड कथक डांसर हैं,कृति स्टेट लेवल की बॉक्सर भी रह चुकी हैं, लेकिन बाद में वो फिल्मी दुनिया में आ गई।

Exit mobile version