Posted inबॉलीवुड

रामायण के ‘राम’ से लेकर ‘रावण’ तक, कौन है सबसे अमीर? देखिए 9 स्टार्स की नेटवर्थ की पूरी लिस्ट

From-Ramayana-Ram-To-Ravan-Who-Is-The-Richest-See-The-Complete-List-Of-Net-Worth-Of-9-Stars
From Ramayan's 'Ram' to 'Ravan', who is the richest?

Ramayana: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) का बजट और स्टार्स की फीस सुनकर फैंस चौंकने वाले हैं.हाल ही में एक वीडियो के जरिए इस मेगा बजट फिल्म की एक छोटी सी झलक सामने आई है, जिसके बाद से दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है.

आपको आगे बता दें कि ‘रामायण’ की कुल लागत 1600 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. अगर यह सच है, तो यह फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म बन जाएगी।

दो पार्ट में बनेगी फिल्म

फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) दो भागों में बनाई जा रही है. पहला भाग 900 करोड़ में बनने जा रहा है, जबकि दूसरा भाग 700 करोड़ में बनने की उम्मीद है. इसमें प्रिंट और विज्ञापन का खर्च शामिल नहीं है. जिसके कारण बजट और भी ज्यादा हो सकता है.

दूसरे भाग का बजट थोड़ा कम रखा गया है क्योंकि पहले भाग में जो सेट, किरदार और डिजाइन बनाए जाएंगे, वही दूसरे भाग में भी इस्तेमाल किए जाएंगे। केवल एक्शन सीक्वेंस नए सिरे से शूट किए जाएंगे।

Also Read…जीत के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, 2 मैचों के लिए बैन हो सकते हैं शुभमन गिल

रणवीर कपूर और साई पल्लवी की फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) में भगवान राम का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर को हर पार्ट के लिए 75 करोड़ रुपए मिलेंगे, यानी इस फिल्म के लिए उनकी कुल फीस 150 करोड़ रुपए होगी. माता सीता की भूमिका निभाने वाली साई पल्लवी को प्रत्येक भाग के लिए 6 करोड़ रुपये में साइन किया गया है, जिसका मतलब है कि अभिनेत्री को इस फिल्म के दोनों भागों के लिए कुल 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

यश-सनी देओल को मिलेगी इतनी रकम 

Yash And Sunny Deol Will Get This Much Money

रावण का किरदार निभाने वाले यश को फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) के लिए 200 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। फिल्म में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले सनी देओल की फीस का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके लिए भी बड़ी रकम तय की गई है.

बता दें की नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस मेगा फिल्म का पहला भाग दिवाली 2026 पर रिलीज होगा, जबकि दूसरा भाग दिवाली 2027 पर रिलीज करने की तैयारी है।

Also Read…बहन की बीमारी बनी ताकत! आकाशदीप का 10 विकेट हॉल देख रो पड़े फैंस और खुद खिलाड़ी

Exit mobile version