Posted inबॉलीवुड

सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर विकास सेठी तक, इन 4 एक्टर्स के अचानक निधन ने फैंस का तोड़ा दिल 

From Siddharth Shukla To Vikas Sethi, These 4 Actors Died Of Heart Attack
From Siddharth Shukla to Vikas Sethi, these 4 actors died of heart attack

3. सिंगर केके:

भारतीय सिनेमा के मशहूर गायक केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को हुआ था। टैलेंटेड सिंगर 31 मई 2022 को 53 साल की आयु में चल बसे थे। उनका कोलकाता में एक संगीत सेरेमनी के बाद अचानक दिल का दौरा ( Heart Attack ) पड़ने से निधन हो गया था। उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’ के ‘तड़प-तड़प के’ और ‘वो लम्हे..’ के ‘क्या मुझे प्यार है’ जैसे हिट गानों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने दूसरी भाषाओं में भी पॉपुलर गाने गाए थे।

4. पुनीत राजकुमार:

कन्नड़ सिनेमा के मशहूर एक्टर पुनीत राजकुमार का 29 अक्टूबर 2021 को 46 साल की आयु में निधन हो गया था।  एक्टर को हार्ट अटैक ( Heart Attack ) आया था।  वे 17 मार्च 1975 को जन्मे थे। वे एक्टर होने के अलावा एक गायक थे, जो परोपकारी कार्यों के चलते भी सुर्खियों में रहते थे। उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में थी।

मुसलमानों का सबसे बड़ा देश, जहां खौलते लावे को थामे बैठे हैं भगवान गणेश, हर मुस्लिम करता है नमन!

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version