Posted inबॉलीवुड

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक… जानें कौन हैं बिग बॉस 19 की फरहाना भट्ट

From-Tv-To-Bollywood-Know-Who-Is-Farhana-Bhatt-Of-Bigg-Boss-19
from-tv-to-bollywood-know-who-is-farhana-bhatt-of-bigg-boss-19

Farhana Bhatt: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा. घरवालों के बीच झगड़े, आरोप-प्रत्यारोप और सलमान खान की कड़ी क्लास ने माहौल को और भी गरमा दिया. सलमान खान ने फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) की भी जमकर क्लास लगाई. इस बीच, आइए जानें कौन हैं बिग बॉस की फरहाना भट्ट?

कौन हैं Farhana Bhatt?

Farhana Bhatt

फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) का जन्म 15 मार्च 1997 को श्रीनगर में एक रूढ़िवादी कश्मीरी मुस्लिम परिवार में हुआ था. बचपन में ही उनके पिता का निधन हो जाने के बाद, उनकी माँ और दादा ने उन्हें अपने सपनों को साकार करने का साहस दिया. अभिनय की दुनिया में प्रवेश करने से पहले उन्होंने मास कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की और अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से प्रशिक्षण लिया.

Also Read….40 साल की एक्ट्रेस की खुशियां बदलीं ग़म में, IVF से प्रेग्नेंसी के बाद खोया अपना एक बच्चा

फरहाना का करियर

उनकी पहली फिल्म “सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स” 2016 में रिलीज़ हुई थी, लेकिन उन्हें पहचान “लैला मजनू” (2018) और “नोटबुक” (2019) से मिली. लैला मजनू का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आप फरहाना (Farhana Bhatt) को आसानी से पहचान सकते हैं. फरहाना ने कई बेहतरीन म्यूजिक एल्बम में काम किया है. फरहाना एक बेहतरीन डांसर भी हैं.

भट्ट पर बरसे सलमान खान

सलमान खान फरहाना (Farhana Bhatt) से एक किताब में लिखे कुछ शब्द पढ़ने को कहते हैं और कहते हैं, इसे पढ़ो, तुम्हारी मां भी सुन लेंगी, फरहाना भट्ट किताब में लिखे शब्द पढ़ती हैं, किताब में लिखा है- ‘कुत्ता, भिखारी और दो पैसे का, ढेर अली खान, गंदी नाली का कीड़ा, छह फीट का कचरा।’ इसके बाद सलमान कहते हैं- ‘कचरा, नालायक, औकात, परवरिश, जन्म, क्या ये सब याद है तुम्हें? फ़रहाना, जब तुम्हारा बसीर से झगड़ा हुआ था, तब तुमने और भी बहुत कुछ कहा था. पर मैंने ये बात नहीं उठाई, न तुमसे कुछ पूछा, न बसीर से. क्योंकि ऐसा कई घरों में होता है, दो लोगों की आपस में नहीं बनती. ये आम बात है.

Farhana Bhatt से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version