Posted inबॉलीवुड

बिग बॉस ओटीटी 3 का पलटा गेम, रणवीर शौरी समेत इन 3 कंटेस्टेंट्स का कटा पत्ता, अब इन 2 के बीच होगी ट्रॉफी की जंग

Game-Overturned-In-Bigg-Boss-Ott-3-These-3-Contestants-Including-Ranveer-Shorey-Were-Eliminated-Now-There-Will-Be-A-Battle-For-The-Trophy-Between-These-2

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) का सफर आज खत्म हो जाएगा। आज यानी शुक्रवार को शो के विजेता का ऐलान हो जाएगा। घर में अब बस पांच फाइनलिस्ट ही बचे हैं। जिनमें रणवीर शौरी, नैजी, सना मकबूल, साई केतन और कृतिका मलिक शामिल हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि शो की पूरी बाजी पलट चुकी है। साई केतन और रणवीर शौर शो से एविक्ट हो चुके हैं।

Bigg Boss OTT 3 के घर से बाहर हुए रणवीर शौरी

रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर शौरी शो के दूसरे रनर-अप होंगे। यानी रणवीर भी शो से बाहर होंगे। अगर ऐसा हुआ तो सना मकबूल या नैजी में से कोई एक ट्रॉफी घर ले जा सकता है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर से अरमान मलिक और लवकेश कटारिया एलिमिनेट हुए थे। वहीं मेकर्स ने कुछ घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बिग बॉस ओटीटी 3 ग्रैंड फिनाले की झलक देखने को मिली हैं। जिसमें इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स को बुलाया गया है और वह गेस्ट के तौर पर बैठे हैं, जबकि मौजूदा कंटेस्टेंट्स स्टेज पर हैं। शो के होस्ट अनिल कपूर एक्स कंटेस्टेंट्स से पूछते हैं, इनमें से किसे फिनाले में देखकर गुस्सा आता है।

इन दो के बीच होगी Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी की जंग

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रणवीर शौरी, साई केतन और कृतिका मलिक शो से एविक्ट हो गए हैं। अब फिनाले में सना मकबूल और नैजी के बीच मुकाबला होगा। कहा जा रहा है कि टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में सबसे पहले घर से बाहर कृतिका मलिक होंगी उनके बाद साई केतन एविक्ट होंगे और फिर रणवीर शौरी का पत्ता घर से कटेगा। कहा जा रहा है कि नेजी शो के विजेता हो सकते हैं। हालांकि, यह तो आज शाम स्पष्ट हो जाएगा।

जिस बल्लेबाज को तबाह कर रहे हैं सेलेक्टर्स, वो गेंदबाजों का पलभर में खा जाता है करियर, रोहित-कोहली से भी है खतरनाक

कृतिका मलिक के टॉप 5 में पहुंचने पर नाराज बिग बॉस फैंस

वहीं बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में टॉप 5 कृतिका मलिक के पहुंचने पर बिग बॉस फैंस अपनी नाराजगी जता रहे हैं और उन्हें यहां तक पहुंचने का हकदार नहीं मान रहे हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पत्रकार दीपक चौरसिया ने भी कृतिका के टॉप 5 में पहुंचने पर असहमति जताई है। वायरल वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें कृतिका टॉप 5 में पहुंचने की हकदार नहीं लग रही हैं।

ये भी पढ़ें: आमिर खान ने किया खुलासा, बेटे जुनैद के बॉलीवुड डेब्यू में मेरा कोई हाथ नहीं, उसने मुझसे कभी कोई……..

Exit mobile version