Gangubai Kathiawadi cast fees: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि यह फिल्म अब रिलीज हो चुकी है। इसी कड़ी में आज हम आपको गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म से जुड़े कास्ट और उन्होंने इस मूवी के लिए कितने लाख-करोड़ रुपए की मोटी रकम वसूल की है उसके बारें में बताने जा रहे है।
इन कलाकारों ने फिल्म में निभाया है रोल
आपको बता दें कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म में आलिया भट्टी लीड रोल में नजर आ रही हैं। तो वहीं, अजय देवगन का कैमियों रोल है। अगर बाकी कास्ट की बात करें तो, इसमें सीमा पाहवा, आलिया भट्ट, अजय देवगन, हुमा कुरैशी, शांतनु माहेश्वरी, विजय राज समेत कई दमदार सितारे नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि, इस फिल्म में जहां लीड रोल्स निभाने वाले कलाकारों ने मोटी रकम वसूल की है वहीं कैमियों से लेकर सपोर्टिंग एक्टर तक ने भी लाखों में फीस चार्ज की है।
जानकारी के मुताबिक संजय लीला भंसाली की फिल्म में एक्टर अजय देवगन ने काफी लंबे समय के बाद काम किया है। फिल्म में अजय का कैमियो रोल ही है, बावजूद इसके उन्होंने 11 करोड़ रुपए की मोटी रकम चार्ज की है। बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन ने रहीम लाला का किरदार निभाया है।
इस फिल्म में दिग्गज एक्ट्रेस सीमा पाहवा भी नजर आ रही है। बता दें कि, इसमें वह सपोर्टिंग किरदार प्ले कर रही हैं। खबरों के मुताबिक उन्होंने इस रोल के लिए 20 लाख रुपए चार्ज किए है।
टेलीविजन के चॉकलेटी बॉय शांतनु माहेश्वरी ने भी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है। गंगूबाई काठियावाड़ी में शांतनु गंगूबाई संग रोमांस करते नजर आएंगे। बता दें कि, इस फिल्म के लिए उन्होंने 50 लाख की मोटी रकम वसूल की है।
कॉमेडी की नई परिभाषा लिखने वाले विजय राज भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। उन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई है। विजय के इस नए अवतार को दर्शक कितना पसंद करते है ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन वह पहली बार इस तरह का रोल करने के लिए काफी एक्साइटेड थे। बता दें कि, उन्होंने इस फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रुपए की फीस ली है।
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में कमाठीपुरा की क्वीन गंगूबाई की भूमिका एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने निभाई है। वहीं खबरों की मानें तो इस रोल के लिए आलिया ने मेकर्स से 20 करोड़ रुपए की मोटी रकम वसूल की है।
गंगूबाई काठियावाड़ी में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी नजर आने वाली हैं। इनका एक स्पेशल अपीयरेंस है। रिपोर्ट्स की मानें तो हुमा ने केवल इस पार्ट के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।