Posted inबॉलीवुड

गहना वशिष्ठ ने पोर्नोग्राफी मामले में राजकुंद्रा का किया बचाव, कहा- मैंने जो किया अपनी मर्जी…

गहना वशिष्ठ ने पोर्नोग्राफी मामले में राजकुंद्रा का किया बचाव, कहा- मैंने जो किया अपनी मर्जी...

मुंबई: पोर्नोग्राफी मामले में फंसी अभिनेत्री गहना वशिष्ठ  इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. गहना वशिष्ट आए दिन अपने बयानों के चलते सुर्खियों बतो रही हैं. हाल ही में गहना ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी कई बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह टॉपलेस हैं और उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कुछ ऐसा लिखा है कि जिसकी वज़ह से वह एक बार फ़िर चर्चा में हैं.

जानकारी के मुताबिक बिजेनसमैंन राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने और बेचने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कोई सुर्ख़ियों में है तो वह गहना वशिष्ठ हैं. इस मामले में गहना भी पुलिस के संदिग्धों की सूची में हैं. उन पर भी पोर्न फिल्मों में काम करने का आरोप है और पुलिस कई बार उनसे पूछताछ भी कर चुकी है. ऐसे में गहना लगातार सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा का बचाव कर रही हैं और पुलिस पर परेशान करने के आरोप लगा रही हैं. इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि एडल्ट वीडियो किसी से भी जबरदस्ती नहीं शूट कराए जा सकते हैं.

गहना ने कहा- मैंने होश में की है शूटिंग,  नहीं था कोई दबाव

जानकारी के मुताबिक गहना वशिष्ठ ने ट्विटर और इंस्टा पर अपनी कई फोटो शेयर की हैं, जिनमें वह टॉपलेस नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी टॉपलेस तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि, हयात रेजीडेंसी में इस तरह की फोटो शूट करते वक्त वहां करीब 20 लोग थे. मेरा कोई यौन शोषण नहीं हुआ, न तो मैंने ड्रिंक किया था और ना ही सेट पर जूस लिया था. मैं इस दौरान पूरे होश में थी. मैं एक ऑटो से सेट पर गई और दूसरे ऑटो में सुरक्षित वापस आ गई. शूटिंग के लिए जो मेरी फीस थी वह भी मुझे मिल चुकी है.

पोर्नोग्राफी मामले में सोशल मीडिया पर राजकुंद्रा का बचाव करती दिखाई दी गहना वशिष्ठ

इतना ही नहीं गहना ने आगे लिखा है कि, इसमें सबसे जरूरी बात ये है कि मैं 18 साल से ज्यादा की हूं और एक आर्टिस्ट हूं. ऐसे में एक-डेढ़ साल बाद मेरे किसी प्रोड्यूसर पर 370, 376 और 354 (रेप की धाराओं) का आरोप मत लगवाइएगा. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अब अगर आपको मेरे पोस्ट से दिक्कत है तो आप मुझे ब्लॉक करके जा सकते हैं.

गहना ने कहा कि कोई मेरी एक भी गलत वीडियो क्लिप दिखाएं तो जानू

वहीं ट्विटर पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए गहना ने ये भी लिखा है कि पूरी दुनिया में कोई भी मेरा एक वीडियो लाकर दिखा दे जिसे पोर्न की श्रेणी में आता हो. बस एक क्लिप कोई ला दे. जो तस्वीरें मैंने पोस्ट की हैं, अगर आप इसे अश्लील कहते हैं, फिर तो आपका भगवान ही मलिक है.

गहना वशिष्ठ पुलिस पर भी लगा चुकी हैं आरोप

जानकारी के मुताबिक गहना ने हाल ही में मुंबई पुलिस पर भी कई तरह के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस हमे तंग कर रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने फटे कपड़ों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि पुलिसवालों ने मेरी ये दुर्दशा कर दी है. मेरे सभी अकाउंट फ्रीज कर दिया है. मेरे पास पैसे नहीं है. हम घर नहीं जा सकते है. घर गई तो पुलिस अरेस्ट कर लेगी. उन्होंने मेरा मोबाइल और लेपटॅाप सब ले लिया है.

न्यूड होकर गहना ने फैन्स से किया लाइव चैट, कहा- मैं वल्गर लगती हूं  

भोपाल से गहना वशिष्ठ

बता दें गहना भोपाल शहर की रहने वाली हैं. गहना का असली नाम वंदना तिवारी है और वह एकता कपूर की ‘गंदी बात’ सीरीज में काम कर चुकी हैं और इससे पहले भी वह ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल चुकी हैं. उनकी टॉपलेस फोटोज को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं उन्होंने न्यूड होकर लाइव चैट भी किया है. उसमें कैप्शन लिखा था कि, ”क्या मैं वल्गर लग रहीं हू?”

Exit mobile version