Posted inबॉलीवुड

इस दिन रिलीज होगी ‘गजनी 2’! आमिर खान नहीं, साऊथ का सुपरस्टार निभाएगा लीड रोल

Ghajini 2

Ghajini 2 : आमिर खान साल 2008 में ‘गजनी’ नाम की फिल्म लेकर आए थे। जिसे एआर मुरुगादोस ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और इसने 100 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड बनाया। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट गजनी 2 (Ghajini 2) को लेकर काफी चर्चा है। अभी तक फिल्म से जुड़े किसी भी स्टार ने प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन अब खुद आमिर खान ने इसे लेकर बात की है। सुपरस्टार आमिर खान ने एक इवेंट में इस बारे में बात की, जहां उनके साथ साउथ के प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद भी मौजूद थे।

गजनी 2 के बारे में मिला बड़ा संकेत

हाल ही में आमिर खान साउथ एक्टर नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म ‘थांडेल’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। इवेंट के दौरान खान और अरविंद ने बहुचर्चित सीक्वल गजनी 2 (Ghajini 2) को लेकर बड़ा संकेत दिया है। अब उन्होंने ‘गजनी’ के दूसरे पार्ट को लेकर संकेत दिया है। इस कार्यक्रम के दौरान, मिस्टर परफेक्शनिस्ट और दक्षिण के जाने-माने निर्माता अल्लू अरविंद ने बहुचर्चित सीक्वल गजनी 2 (Ghajini 2) के बारे में बात की है।

कौन होगा गजनी 2 में लीड स्टार?

अल्लू अरविंद ने आमिर से कहा, “मुझे आपके साथ 1000 करोड़ की फिल्म बनानी चाहिए। शायद ‘गजनी 2’। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आमिर खान ने कहा, “गजनी 2 (Ghajini 2) के बारे में नेट पर बहुत कुछ चल रहा है।” अगर खबरों की मानें तो सूर्या गजनी 2 के तमिल संस्करण में मुख्य भूमिका निभाएंगे। जबकि आमिर खान को हिंदी संस्करण के लिए चुना जाएगा। सूर्या और आमिर खान दोनों ही ‘गजनी 2’ को लेकर उत्साहित हैं।

गजनी 2 को लेकर मेकर्स ने कसी कमर

रिपोर्ट कि माने तो मेकर्स नहीं चाहते कि फिल्म गजनी 2 (Ghajini 2) पर रीमेक का लेबल लगे। उन्हें यह भी चिंता है कि एक संस्करण को दूसरे से पहले रिलीज़ करने से नयापन खत्म हो सकता है और उन्होंने निर्माताओं के सामने अपनी चिंताएँ व्यक्त की हैं। इसके साथ ही प्रोड्यूसर्स अल्लू अरविंद और मधु मंटेना ने गजनी 2 (Ghajini 2) के दो संस्करणों को एक साथ शूट करने और उन्हें एक ही दिन रिलीज़ करने का समाधान निकाला।

गजनी बनी थी सुपरहिट हिंदी फिल्म

गजनी 2 (Ghajini 2) से पहले 2008 की एक्शन थ्रिलर गजनी का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया था। इस प्रोजेक्ट से फिल्म निर्माता ने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया था। 25 दिसंबर 2008 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई।

यह भी पढ़ें : एक जीत के लिए गौतम गंभीर ने बेच डाला अपना ईमान, तार – तार कर डाली खेल की मर्यादा

Exit mobile version