बालिका वधू सीरियल में आनंदी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अविका गौर ने अपनी लव लाइफ को ऑफिशियल किया है. अविका ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के नाम का ऐलान किया है. साथ ही अपने रिलेशन को पब्लिक कर फैंस को सरप्राइज किया है.
अविका गौर, मिलिंद चांदवानी को डेट कर रही हैं
आपको बता दें कि अविका गौर, रोडीज के कंटेस्टेंट रहे मिलिंद चांदवानी को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने मिलिंद के लिए अपने प्यार को कुबूल करते हुए इंस्टा पर लंबी पोस्ट लिखी है. एक्ट्रेस ने मिलिंद संग अपनी रोमांटिक फोटो भी शेयर की है. अविका गौर ने पोस्ट में लिखा- मेरी प्रार्थनाओं का जवाब मिल गया है. मुझे मेरी जिंदगी का प्यार मिल गया है. ये दयालु इंसान मेरा है और मैं सदा के लिए उसकी हूं. हम सभी एक ऐसा पार्टनर चाहते हैं तो हमें समझे, विश्वास करे, इंस्पायर करे, केयर करे.
भगवान का शुक्रिया अदा किया है
लेकिन हम में से ज्यादातर लोगों को लगता है कि ऐसा पार्टनर मिलना मुश्किल है. इसलिए ये मुझे सपने जैसा लगता है. लेकिन ये सच है. काफी सच. मैं आप सभी के लिए दुआ करूंगी. मैं चाहती हूं आप भी वैसा ही फील करें जैसा मैं आज कर रही हूं. अविका ने बताया कि वे बेहद खुश हैं. उन्हें बेहिसाब प्यार मिल रहा है. उन्होंने अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत पलों को पाने के लिए और जीवन के सबसे कीमती चैप्टर के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही अविका ये भी बताती हैं कि वे और मिलिंद शादी नहीं करने जा रहे हैं.
प्यार को एहसास कर काफी खुश हूं
अविका लिखती हैं- नहीं नहीं, मैं शादी नहीं कर रही हूं. ऐसा कुछ जल्द नहीं होने वाला है. लेकिन लोग क्या कहेंगे वाले विचार तो अब आ चुके हैं. इसलिए इस प्यार के बारे में खुलेआम बताना चाहती थी. मैं प्यार को एहसास कर काफी खुश हूं. आज मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि ये इडियट इंसान मेरे दिल को खुश करता है. अविका गौर की इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस दोनों के रिएक्शन आ रहे हैं. सभी अविका को बधाई दे रहे हैं.