Posted inबॉलीवुड

गोविंदा और चंकी पांडे की वो फिल्म, जिसमें बंदर ने ली सबसे ज्यादा फिस, रहने को मिला 5 स्टार होटल

Govinda And Chunky Pandey Bollywood Film In Which The Monkey Took The Highest Fees

Bollywood Film : बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Film) के एक्टर गोविंदा को यूं ही ‘हीरो नंबर 1’ नहीं कहा जाता था। 90 के दशक में उनका स्टारडम हर किसी के दिमाग पर था। हर बड़ी हीरोइन और डायरेक्टर गोविंदा के साथ काम करना चाहता था।

साल 1993 में गोविंदा और चंकी पांडे की एक फिल्म (Bollywood Film) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा दिया था।

गोविंदा से ज्यादा बंदर को मिली फीस

इस फिल्म की कमाई के आगे बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में फीकी पड़ गई थीं। जिसमें एक बंदर भी नजर आया था। इस बंदर ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी और इसे इतना पसंद किया गया कि कई लोग इस बंदर को असली हीरो मानने लगे थे।

हम बात कर रहे हैं 1993 में आई फिल्म (Bollywood Film) ‘आंखें’ की। इस बात का खुलासा हाल ही में चंकी पांडे ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दौरान किया। उन्होंने अपनी फिल्म ‘आंखें’ को लेकर भी चर्चा की।

एक्टर चंकी पांडे ने किया इस बात का खुलासा

इस फिल्म में गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर के साथ एक बंदर भी नजर आया था। इस बंदर के नखरे सबसे ज्यादा थे और ये काफी महंगा भी था। गोविंदा को बंदर से कम फीस भी मिली थी। चंकी पांडे ने खुलासा किया कि गोविंदा को इस फिल्म (Bollywood Film) के लिए इस बंदर से भी कम फीस मिली थी।

चंकी कहते हैं ‘हां, बंदर को ज्यादा फीस मिली थी।’ इस पर गोविंदा भी चंकी और शक्ति की बात से सहमति जताते हैं। हम बंदर को बुलाते तो चंकी आ जाता।

बंदर को रहने मिला था 5 स्टार होटल का रूम

इसके बाद शक्ति कपूर फिल्म (Bollywood Film) आंखें से इस बंदर के नखरों के किस्से भी बताते हैं। वह कहते हैं कि, ‘बंदर को मुंबई के लग्जरी होटल सन-एन-सैंड में कमरा मिल गया था।’

चंकी पांडे ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि बंदर को गोविंदा और उनसे ज्यादा फीस पर रखा गया था। चंकी पांडे ने कहा कि इतना सब होने के बावजूद भी सभी को वह बंदर काफी पसंद आया।

आँखें फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर मचाया था धमाल

फिल्म की बात करें तो इसे डेविड धवन ने बनाया था। इस फिल्म में गोविंदा, चंकी पांडे, कादर खान, राज बब्बर, बिंदु, शक्ति कपूर, सदाशिव, शिल्पा शिरोडकर, अमरापुरकर, रितु शिवपुरी जैसे सितारे थे। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म ने जमकर कमाई की थी। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म (Bollywood Film) का बजट 2 करोड़ रुपये था। फिल्म ने दुनियाभर में 18.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें : स्वर्ग से भी गरीबों की मदद कर रहे हैं रतन टाटा! अपनी संपत्ति से दान किए 3,800 करोड़ रुपये

Exit mobile version