गोविंदा ने सालों बाद खोला बॉलीवुड का गंदा राज, बोले - लोग बंदूक लेकर बाहर घूम रहे हैं...

Govinda: बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा इन दिनों पर्दे से दूर हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिनों खबरें आई थीं कि एक्टर अपनी पत्नी सुनीता से तलाक लेने जा रहे हैं। लेकिन ये खबरें अफवाहें निकली और खुद सुनीता ने इन खबरों का खंडन किया था।

वहीं हाल ही में गोविंदा (Govinda) ने बॉलीवुड में अपने खिलाफ रची गई साजिश पर बात की। साथ ही एक्टर ने ये भी दावा किया गया कि इंडस्ट्री के लोग काम करवा-करवाकर उनकी जान ले लेते।

Govinda ने रिजेक्ट की थी 100 करोड़ी फिल्म

Govinda

गोविंदा (Govinda) ने मुकेश खन्ना को उनके यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि किस तरह लोगों ने उनके बारे में लिखना शुरू कर दिया था कि अब गोविंदा के पास काम नहीं है, जबकि उसी दौरान उन्होंने 100 करोड़ी फिल्म रिजेक्ट की थी। इसका उन्हें बहुत पछतावा था। एक्टर ने कहा, ‘मैं दिलीप साहब का चेला था। लेट जाने में मेरा विश्वास नहीं है। आपने कभी क्लासिकल गाने का प्रोग्राम देखा है? जब तक मेरे सुर-ताल सही न हो जाएं, मैं सेट पर पहुंचता ही नहीं।

आज तक धोखा नहीं दिया मैंने। सर 75 फिल्में तो आदमी नहीं कर सकता। मेरी 49 फिल्में तो फ्लोर पर थीं। यहां से वहां जाऊं, वहां से वहां जाऊं..वो भी मैं अनपढ़ आदमी सर, फिल्म लाइन के हाथ में लग गया।’

इंडस्ट्री में मुझे मार दिया जाता – Govinda

Govinda

गोविंदा (Govinda)ने आगे बताया कि ‘अगर दिलीप साहब नहीं मिले होते तो इन लोगों ने तो मार दिया होता। दिलीप साहब ने मेरी 25 फिल्में छुड़वाईं। मैंने कहा कि सर इतनी फिल्में छोड़ूंगा तो पैसे लौटाने पड़ेंगे। तो वो बोले कि कहीं से दिलवा देता हूं मैं। तू भर दे, पर फिल्में छोड़ दे। वो बोले – 25 फिल्में छोड़ दे। मेरी गल (बात) मानेगा ना तू? मैंने कहा कि ठीक है, मैं छोड़ता हूं 25 फिल्में।

फिर फाइनेंसर को बुलवाया। वो बोला कि क्या-क्या खरीद रहा है तू? फ्लैट खरीद रहा है? मैंने कहा कि यार फ्लैट नहीं खरीद रहा। बंगला भी नहीं ले रहा हूं। मैं पिक्चरें छोड़ रहा हूं। क्या हो गया है तुझे? दिमाग खराब हो गया? अभी तू गरीबी से ऊपर आया था। ऐसा क्या दिलीप कुमार ने कह दिया तुझे?’

“हमें रिटायर होने बोल रहे थे इनकी”, संन्यास की अफवाह फैलाने वालों पर भड़के रोहित शर्मा, दी सरेआम गाली, विराट का रिएक्शन वायरल

घर के बाहर बंदूक लेकर खड़े रहते थे लोग – Govinda

Govinda

गोविंदा (Govinda) ने अपने खिलाफ बॉलीवुड की साजिश का भी खुलासा किया। एक्टर ने दावा किया, ‘मैं एक ऐसे दौर से गुजरा, जब मुझे जानबूझकर निशाना बनाया गया और इंडस्ट्री से निकाल दिया गया। मेरे साथ बदनामी का दौर चला, जो पूर्व नियोजित था कि इसे हटाओ। मुझे समझ आ रहा था कि ये सब पढ़े-लिखे लोग हैं और इनके बीच में मैं एक अनपढ़ आदमी आ गया हूं। ये मेरे साथ खेलना शुरू हो गए।

मैं उनका नाम खराब नहीं कर सकता, क्योंकि मैं जहां की रोटी खा रहा हूं, वहां के प्रति ईमानदारी है। मेरे खिलाफ साजिशें शुरू हो गईं। किसकी हरकतें थीं, मुझे पता था। यहां तक कि लोग घर के बाहर बंदूकों के साथ पकड़े गए। उस दौर ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया।’

ये भी पढ़ें: रेलवे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षाकर्मी ने महिला के साथ किया ये काम, खुली रह जाएंगी सभी की आंखें, वायरल हुआ वीडियो