Posted inबॉलीवुड

भारत को कायर बोल पछता रही हैं हानिया आमिर! अब ना रही घर की ना घाट की, पैसों की हुई किल्लत…..

Money Shortage Caused By Loss To Aamir
Money shortage caused by loss to Aamir

Hania Aamir: भारत सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ऐसा बदला लिया की पकिस्तान की नानी याद आ गई होगी. भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर इस पूरे ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है। भारतीय सेना पाक के 100 आतंकियों को मार गिराए साथ ही 40 जवानों को भी ढेर किया. इस जंग के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को भारत को कायर कहना भारी पड़ा है. तो चलिए अब आगे जानते हैं कि  एक्ट्रेस हनिया आमिर (Hania Aamir) तो न अब घर की रही और न ही घाट की उन्हें एक-एक पैसों की किल्लत हो रही है।

पाक अभिनेत्री ने उगला जहर

पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर (Hania Aamir) ने भारत द्वारा किए गए हवाई हमले की निंदा की है. अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फातिमा भुट्टो का एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘कायरतापूर्ण कृत्य’.वैसे तो हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन है, लेकिन उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके बाद हानिया ने एक और पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “आप किसी की इस तरह से सुरक्षा नहीं करते. साफ और साफ, यह क्रूरता है. आप निर्दोष लोगों पर बम गिराकर इसे रणनीति नहीं कह सकते. यह ताकत नहीं है. यह शर्मनाक है. यह कायरता है। और हम आपको देख रहे हैं। भगवान हमारे देश को बचाए. यह वाकई बहुत कायरतापूर्ण है.”

Also Read…रोहित-कोहली के बाद ये 3 खिलाड़ी भी लेने जा रहे हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, इस शख्स की वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

Hania Aamir को हुई पैसों की किल्लत?

पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को ‘लॉलीवुड’ कहा जाता है। रेडिट के एक पुराने डेटा के अनुसार, इस इंडस्ट्री ने कुल 750 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की है. यह आंकड़ा पाकिस्तान के करीब 90 सिनेमा हॉल के नेटवर्क के लिहाज से अहम है, जिससे पता चलता है कि सीमित संसाधनों के बावजूद इंडस्ट्री ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, लेकिन अब ब्रेक लगना तय है. तो जाहिर है पाकिस्तान को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा। भारतीय फिल्मों, टीवी शो और म्यूजिक प्रोजेक्ट से होने वाली कमाई बंद हो गई है. पाकिस्तानी कलाकारों और प्रोडक्शन हाउसों को अब भारत जैसे बड़े बाजार से कोई आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा है।

Hania की लाइफस्टाइल

Hania Aamir

अभिनय के साथ-साथ हनिया आमिर (Hania Aamir) अपनी आलीशान लाइफ़स्टाइल के लिए भी चर्चा में रहती हैं। उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास ऑडी क्यू7, ऑडी ए4 और होंडा सिविक जैसी महंगी कारें हैं. हानिया अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी कारों के साथ तस्वीरें साझा करती हैं, जो उनके स्टाइल स्टेटमेंट को दर्शाती हैं.

एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ

सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, हनिया आमिर (Hania Aamir) सोशल मीडिया से भी खूब कमाई करती हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, जिसकी वजह से उन्हें कई ब्रांड एंडोर्समेंट के ऑफर मिलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 तक उनकी कुल संपत्ति लगभग 430 मिलियन पाकिस्तानी रुपये होने का अनुमान है, जो साबित करता है कि हानिया न केवल एक महान कलाकार हैं, बल्कि एक समझदार स्व-निर्मित स्टार भी हैं।

Also Read…सीजफायर के बाद भी शांत नहीं है भारत, इन जगहों पर सर्च ऑपरेशन किया शुरू

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version