Hansika: टॉलीवुड में एक बार फिर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रही इस अभिनेत्री ने कई फिल्मों में काम करके साबित कर दिया है कि वह कितनी प्रतिभाशाली हैं. खूबसूरत बाली ने युवा और स्टार अभिनेताओं के साथ काम करके इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास जगह बनाई है.
हंसिका (Hansika) मोटवानी ने बचपन में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. अपनी पहली ही फिल्म से वह लड़कों के दिलों की धड़कन बन गईं. तो आइए जानते हैं कि क्या हंसिका शादी के चार साल बाद तलाक लेने वाली हैं?
एक्ट्रेस का होगा तलाक?
आए दिन एक्ट्रेस किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कई दिनों से हंसिका (Hansika) और सोहेल को लेकर गॉसिप हो रही है. कहा जा रहा है कि उनके रिश्ते में दरार आ गई है. इन खबरों पर हंसिका मोटवानी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
शादी टूटने की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंसिका (Hansika) मोटवानी और उनके पति सोहेल खटूरिया की शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है. दोनों शादी के दो साल बाद से अलग रह रहे हैं. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि हंसिका अपनी मां के साथ रहने लगी हैं, जबकि सोहेल अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं. दोनों के अलग होने की वजह सोहेल का बड़ा परिवार बताया जा रहा है, जिसमें अभिनेत्री को एडजस्ट करने में दिक्कत हो रही है.
कौन हैं Hansika के हब्बी ?
आपको बता दें कि हंसिका (Hansika) मोटवानी ने साल 2022 में बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ शाही शादी की थी। शादी के बाद दोनों सोहेल के माता-पिता के साथ नहीं बल्कि उनकी बिल्डिंग में ही अलग घर में रहते हैं.सोहेला का एक बड़ा परिवार है, जिसके साथ हंसिका नहीं रह पा रही थीं.
हालाँकि, यह तरकीब दोनों के काम नहीं आई और उनके रिश्ते में अब भी दूरियाँ हैं. हाल ही में सोहेल ने तलाक की खबरों का खंडन किया था, लेकिन अभी तक हंसिका मोटवानी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Also Read…बेटा बना मौत का सौदागार, स्कॉर्पियो से कुचल दी अपनी ही मां, वजह सुनकर रूह कांप जाएगी