Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं उनके भाई राजीव सेन भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। बता दें कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन और उनकी भाभी चारू असोपा का एक साल पहले तलाक हो चुका है। दोनों ने शादी के करीबन चार साल के अंदर ही एक दूसरे से तलाक ले लिया। लेकिन बीते कुछ दिनों से चारू और राजीव बेटी के साथ दुबई ट्रिप की फोटोज शेयर कर रहे हैं। जिसे देख लोग इनके फिर से साथ आने की बातें कर रहे हैं। लेकिन अब इन बातों और एक-दूसरे की फोटो पर कमेंट करने के बाद राजीव ने बताया कि उनका और चारू का तलाक के बाद क्या रिश्ता है।
एक साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है – राजीव सेन
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई ने इस पर हिंदुस्तान टाइम्स से बात की। इन्होंने कहा – को पेरेंटिग अच्छी चल रही है। जरूरी ये है कि ये जियाना को मेरे साथ वक्त ज्यादा से ज्यादा मिले। इसी वजह से दुबई ट्रिप बेहतरीन रही। हम दोनों को एक साथ वक्त बिताने का मौका मिला। राजीव सेन ने इस पर हिंदुस्तान टाइम्स से बात की। राजीव ने कहा – मैं और चारू अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों बतौर पेरेंट्स जियाना की खुशी का ध्यान रख रहे हैं। इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहना चाहता। मैं सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है उसकी परवाह नहीं करता।
मुझे नेगेटिवी इफेक्ट नहीं करती – राजीव सेन
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई ने कहा कि, सोशल मीडिया पर जो भी निगेटिव होता है उसने मुझे कभी भी प्रभावित नहीं किया। मैं हमेशा से फ्री माइंड खुश मिजाज इंसान रहा हूं। आपको बता दें, राजीव सेन और चारू असोपा की शादी 16 जून, 2019 में हुई थी और 8 जून 2023 को दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद चारू के साथ उनकी बेटी जियाना रहती हैं। वहीं चारू ने टीवी शोज में भी कमबैक कर लिया है। चारू आखिरी बार कैसा है ये रिश्ता अंजाना में नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें: VIDEO: वर्ल्ड कप जीत के बाद अनुष्का शर्मा के साथ मंदिर पहुंचे विराट कोहली, लंदन में भगवान कृष्ण के किए दर्शन