Posted inबॉलीवुड

वजन बढ़ने को लेकर ट्रोल हुई थी हरनाज संधु, जानिए अब कैसे ‘फैट टू फिट’ होकर Baaghi 4 में मचा रही हैं धमाल

Harnaaz Sandhu Was Trolled For Her Weight Gain, Now Know How She Is Making A Splash In Baaghi 4 By Going 'Fat To Fit'
Harnaaz Sandhu was trolled for her weight gain, now know how she is making a splash in Baaghi 4 by going 'fat to fit'

Harnaaz Sandhu: मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) को एक बार उनके बढ़ते वजन के कारण काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपने बढ़ते वजन की वजह बताकर सबका मुंह बंद कर दिया. अब ‘बागी 4’ से डेब्यू करने जा रहीं हरनाज़ कौर संधू का नया ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई दंग रह गया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों और वीडियो की खूब चर्चा हो रही है.

Harnaaz Sandhu का जलवा

पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ग्लैमर की दुनिया में अपना जादू दिखाने के लिए तैयार हैं. वह अभिनेता टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. 2021 में सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर भारत को गौरवान्वित करने वाली ब्यूटी क्वीन अब अपने आश्चर्यजनक परिवर्तन के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसने सभी का ध्यान खींचा है.

Also Read…Baaghi 4 की स्टारकास्ट ने की तगड़ी कमाई! टाइगर श्रॉफ ने लिया सूटकेस भरकर कैश, तो संजय दत्त और सोनम-हरनाज की फीस जानकर रह जाएंगे दंग

ट्रोल्स का किया मुंह बंद

Harnaaz Sandhu

‘बागी 4’ के मेकर्स ने हाल ही में ‘बहली सोहनी’ गाना रिलीज किया है, जिसमें हरनाज (Harnaaz Sandhu) नए और शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वह खूबसूरत साड़ियों में लिपटी पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने न सिर्फ अपनी खूबसूरती से सबको प्रभावित किया, बल्कि उन ट्रोल्स का भी मुंह बंद कर दिया, जो कभी उनके बढ़ते वजन का मजाक उड़ाते थे.

बॉडी शमिंग का करना पड़ा सामना

उन मुश्किल दिनों में जब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, हरनाज़ (Harnaaz Sandhu) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, ‘अचानक वजन बढ़ने के बाद लोगों ने मुझे बहुत परेशान किया. मुझे यह देखकर सचमुच हैरानी हुई कि लोग कैसे अपनी राय देने लगे हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता. बात यह नहीं है कि आप कैसे दिखते हैं. बात यह है कि आप अंदर से कौन हैं, आप लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं और आप किसमें विश्वास करते हैं.’

आलोचनाओं के बावजूद, हरनाज़ ने हिम्मत नहीं हारी और अपने करियर में आगे बढ़ती रहीं. उन्होंने इन सब बातों को एक तरफ रखकर ग्लूटेन-फ्री डाइट अपनाई और अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया. 2024 के अंत में, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक परिवर्तन वीडियो साझा किया, जिसके कैप्शन में लिखा था, ‘मैं वापस आ गई हूं जैसे मैंने कभी छोड़ा ही नहीं था डार्लिंग, चलो चलें…’

Harnaaz Sandhu से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version