Posted inबॉलीवुड

5 साल में इतनी बदल गयी है बजरंगी भाईजान की मुन्नी, दिखने लगी है मोटी

5 साल में इतनी बदल गयी है बजरंगी भाईजान की मुन्नी, दिखने लगी है मोटी

2015 में ब्लॉकबस्टर हिट रही मूवी बजरंगी भाईजान तो आप लोग भूले नहीं होंगे। सलमान की ये फिल्म पाकिस्तान और हिंदुस्तान के ऊपर थी। लोगों का ध्यान इस फिल्म में सबसे ज्यादा बाल कलाकार के रूप में डेब्यू करने ली मुन्नी ने खीचा। मुन्नी के भोलेपन ने लोगों के कदम उस समय थियेटर  की ओर बढ़वा दिए थे। वो मुन्नी अब 5 साल बाद इतनी बड़ी हो गई है कि पहचानने में भी आपकों दो बार सोचना होगा। आज हम आपकों बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानि की हर्षाली मल्होत्रा की लेटेस्ट तस्वीरें दिखाएंगे।

चैलेंजिग था उनका रोल

बजरंगी भाईजान में इन्होने पाकिस्तानी बच्ची शाहिदा का किरदार निभाया था,इस फ़िल्म में ये ऐसे बच्ची का किरदार निभा रही थी जो कि बोल नही सकती  और यह इनके लिए काफी चैलेंजिंग भी था। उसके बावदूज पूरी फिल्म में बिना कुछ बोले इन्होंने लोगो का दिल अपने एक्सप्रेशन और अभिनय से जीत लिया। इन्हें और इस फ़िल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था। फ़िल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी अब 5साल बाद बिल्कुल ही बदल चुकी हैं। ये उस समय से एकदम अलग नजर आने लगी हैं।

छोटी सी मुन्नी हो गई है मोटी

हर्षाली मल्होत्रा इन दिनों काफी बड़ी और मोटी दिखाई देनी लगी हैं। इन दोनों हर्षाली मल्होत्रा फिल्मी दुनिया और अभिनय से बहुत दूरी बनाए हुए हैं। इन दिनों हर्षाली अपना पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर लगा रहीं हैं।

हर्षाली मल्होत्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपडेट हुई। इनमें हर्षाली को इनकी माँ को दोस्तों के साथ देखा गया। इन तस्वीरों में हर्षाली मल्होत्रा सभी से ज्यादा प्यारी नजर आ रहीं हैं।

12 साल की मुन्नी सोशल मीडिया में रहती है एक्टिव

बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी अब 12 साल की हो चुकी हैं। इन पांच साल में उनके लुक में भी काफी बदलाव आया है, जिस वक्त वह इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी उस वक्त वह महज 7 साल की थीं। सलमान खान की मुन्नी काफी स्टाइलिश हो गई हैं, और सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहती हैं। बजरंगी भाईजान’ फिल्म से पहले हर्षाली कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। इन सीरियल्स में ‘कुबूल है’, ‘लौट आओ तृषा’ और ‘सावधान इंडिया’ शामिल है।

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Exit mobile version