Posted inबॉलीवुड

पूरी मुंबई के साथ सो चुका है…..अनुषा दांडेकर के एक्स बॉयफ्रेंड पर लगाए गंभीर आरोप

Serious Allegations Leveled Against Anusha Dandekar'S Ex-Boyfriend
Serious allegations leveled against Anusha Dandekar's ex-boyfriend

Anusha Dandekar: टीवी और फिल्मी दुनिया में आए दिन सितारों की पर्सनल लाइफ को लेकर सनसनीखेज खुलासे होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही चौंकाने वाला आरोप अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) के एक्स बॉयफ्रेंड पर लगाया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स और पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने रिश्तों को गंभीरता से नहीं लिया और कई महिलाओं के साथ अफेयर चलाए.

गंभीर इल्जाम से मचा बवाल

Anusha Dandekar

अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रही हैं. हालांकि इस बार सुर्खियों में आईं वजह उनका कोई नया प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड पर लगाए गए आरोप हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने और उनके पूर्व प्रेमी ने एक डेटिंग ऐप के लिए एक अभियान पर हस्ताक्षर किए थे.

उनके पूर्व प्रेमी को इस ऐप के लिए अपने जीवन की सबसे ज़्यादा फीस मिली थी. वह इस ऐप का इस्तेमाल महिलाओं से बात करने और मिलने के लिए करते थे. वह “पूरी मुंबई के साथ सो चुके हैं”. यह टिप्पणी न केवल शॉकिंग है बल्कि इंडस्ट्री में उनकी छवि को लेकर कई सवाल भी खड़े कर रही है.

Also Read…धोखा मिला शादी में, अब बदनाम किया जा रहा है’ — चहल पर फूटी धनश्री की नाराज़गी, एलिमनी पर भी तोड़ी चुप्पी!

फैंस का गुस्सा और प्रतिक्रियाएँ

जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैली, फैंस के बीच हलचल मच गई. कुछ लोग इन आरोपों को गंभीरता से ले रहे हैं तो कुछ इसे सिर्फ चर्चा बटोरने का तरीका मान रहे हैं. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने जमकर अपनी राय रखी. कईयों ने लिखा कि रिश्तों में धोखा देना गलत है, वहीं कुछ का कहना है कि बिना सबूत के किसी की इमेज खराब करना भी उतना ही अनुचित है.

इंडस्ट्री के लोगों की चुप्पी

मनोरंजन जगत से अब तक इस मामले पर किसी बड़े चेहरे की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन गॉसिप गलियारों में चर्चा है कि एक्स बॉयफ्रेंड की निजी जिंदगी हमेशा से विवादों में रही है, हालांकि, सच्चाई क्या है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

अनुषा की चुप्पी से बढ़े सवाल

अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने फिलहाल इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। उनकी चुप्पी फैंस के बीच और भी जिज्ञासा बढ़ा रही है. लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या अनुषा इस विवाद पर कभी खुलकर बोलेंगी या फिर इसे इग्नोर कर देंगी।

Anusha Dandekar से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version