Bollywood: इंसान अपनी ज़िंदगी में हर दिन कुछ न कुछ सीखता है. कभी दूसरों को देखकर तो कभी खुद की गलतियाँ करके, इंसान नई चीज़ें और सबक सीखता है. इस स्टार ने भी ऐसा ही किया है. पिछले 8 सालों से एक्टिंग करते हुए उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और कैमरे का डर अपने दिलो-दिमाग से निकाल दिया है. तो चलिए इसी बीच जानते हैं कि वो कौन से बॉलीवुड (Bollywood) सितारे हैं जो कैमरे के सामने आने से डरते हैं?
दीपिका पादुकोण
आज दीपिका बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह एक के बाद एक बेहतरीन फ़िल्में कर रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर सफलता के साथ-साथ आलोचकों की भी प्रशंसा बटोर रही हैं, लेकिन इसके लिए दीपिका ने बहुत मेहनत की है और उन्होंने लोगों से सीखा है और तभी तो वह कहती हैं कि उनके मन से कैमरे का डर निकल गया है.
Also Read…टीम इंडिया की ‘सुपरस्टार वेजिटेरियन ट्रायो’! ये 3 खिलाड़ी बिना मांस के बना रहे हैं मसल्स
रटकर याद करती थी डायलॉग
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कहा, “पहले जब मैं कैमरे के सामने आती थी तो मुझे डर लगता था। मैं अपने डायलॉग जल्दी से जल्दी खत्म कर लेती थी. मैं अपने डायलॉग रटकर याद कर लेती थी और चाहती थी कि अपना सीन जल्दी से जल्दी बोलकर खत्म कर लूं.” लेकिन इन सालों में मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैंने कड़ी मेहनत की, लोगों को देखा और उनसे सीखा.
अनिल कपूर
बता दें की बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि करियर की शुरुआत में उनकी सबसे बड़ी समस्या यह थी कि वह कैमरे के सामने मुस्कुरा नहीं पाते थे. अनिल ने कहा, “जब मैंने अपना करियर शुरू किया था तो मुझे बताया गया था कि मेरी आंखें बहुत छोटी हैं और जब मैं मुस्कुराता हूं तो वे और भी छोटी हो जाती हैं. इस वजह से मैं अपनी मुस्कान को लेकर सचेत हो गया.”
मैंने ज़ोर से हंसना बंद कर दिया और अपनी स्वाभाविक मुस्कान को छुपाने लगा, लेकिन बाद में मेरी हिचकी दूर हो गई.” उन्होंने कहा, “मैंने अपनी आँखों के छोटे दिखने की चिंता छोड़ दी और खुलकर हँसना शुरू कर दिया. अब मैं हर समय हँसता रहता हूँ.”