Posted inबॉलीवुड

हार्टअटैक बना काल! एक और फिल्म सितारे ने अचानक दुनिया को कहा अलविदा

Another Film Star Suddenly Said Goodbye To The World
Another film star suddenly said goodbye to the world

Film Star: हाल ही में दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली. फिल्म इंडस्ट्री में हर दिन हमें किसी न किसी की मौत की खबर सुनने को मिलती है, कभी किसी एक्टर की तो कभी किसी डायरेक्टर की, तो इसी बीच आइए जानते कौन हैं वो फिल्म स्टार (Film Star) जिन्होंने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया और उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया।

इस स्टार की हुई मौत

Partho Ghosh Dies Of Heart Attack

आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि मशहूर फिल्म निर्देशक पार्थो घोष हैं जिन्होंने 75 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने सोमवार सुबह मुंबई के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. इस फिल्म स्टार (Film Star) के बाद परिवार में सिर्फ उनकी पत्नी गौरी घोष ही बची हैं.

पार्थो घोष को खास तौर पर 90 के दशक की कई यादगार और सफल फिल्मों के निर्देशन के लिए याद किया जाता है, जिनमें नाना पाटेकर, मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारों ने काम किया था.

Also Read…IPL 2026 से पहले शाहरुख खान की KKR ने किया नया स्क्वॉड घोषित, नरेन बने कप्तान, उन्मुक्त-नॉर्खिया की एंट्री

फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स ने दी श्रद्धांजलि

पार्थो घोष के निधन की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस तक सभी सदमे में हैं. अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने भावुक संदेश में लिखा, ‘मैं शब्दों से परे दुखी हूं. हमने एक महान प्रतिभा, एक दूरदर्शी निर्देशक और एक दयालु आत्मा को खो दिया है. पार्थो दा, आपकी फिल्मों का जादू हमेशा याद रखा जाएगा।’

सोशल मीडिया पर भी शोक संवेदनाओं का तांता लगा हुआ है. कई अभिनेताओं और निर्देशकों ने उनके साथ बिताए पलों को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

जानें दिग्गज का करियर

Veteran Filmmaker Left Everyone

बता दें की इस फिल्म स्टार (Film Star) यानि की पार्थो घोष ने 1991 में आई फिल्म ‘100 डेज’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इसी फिल्म ने नाना पाटेकर को एक एक्शन हीरो और दमदार डायलॉग बोलने वाले हीरो के तौर पर पहचान दिलाई।

नाना पाटेकर के करियर को नई राह दिखाने में पार्थो घोष का बड़ा हाथ था। ‘100 डेज’ में जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित भी अहम भूमिका में थे। सस्पेंस से भरी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Also Read…RCB ने जिसे समझा था बोझ, उसी गेंदबाज़ ने हैट्रिक लेकर उड़ाए होश, फ्रेंचाइजी को दिया मुंहतोड़ जवाब

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version