Posted inबॉलीवुड

Hello! Hall of fame Awards 2022 में Urvashi Rautela का दिखा सिजलिंग लुक, जमकर दिखाई रईसी

Hello! Hall Of Fame Awards 2022 में Urvashi Rautela का दिखा सिजलिंग लुक, जमकर दिखाई रईसी

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने लुक्स और ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वे हमेशा से ही अपने स्टाइल के जरिए फैंस का दिल जीतती आई हैं। लेकिन, इस बार उन्होंने अपने लुक के साथ अपनी महंगी ड्रेस को लेकर लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल हाल ही में हेलो हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स 2022 (Hello! Hall of fame) में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बेहद ग्लैमरस और सिजलिंग लुक में दिखाई दी। इस इवेंट में उर्वशी को जिसने भी देखा वो बस उन्हें देखता ही रह गया। आइये आपको दिखाते है उर्वशी का लेटेस्ट लुक।

Urvashi Rautela ने अपने सिजलिंग लुक से लुटी महफिल

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस Urvashi Rautela की चर्चा हो रही है। बता दें बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट से हमेशा फैंस को दीवाना बना देती हैं। वहीं एक्ट्रेस हाल ही में हैलो हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स 2022 (Hello! Hall of fame) में बेहद ग्लैमरस और सिजलिंग लुक में पहुंचीं थी। इस इवेंट में उर्वशी का लुक देख सभी फैंस उनके और दीवाने हो गए। इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रही है। वहीं उन्होंने इवेंट में जो ड्रेस और बैग कैरी किया थो, उसकी कीमत जानकर आप एक पल के लिए शॉक्ड हो जाएंगे।

बेहद ही खूबसूरत गाउन पहने आई नजर

बता दें अवॉर्ड सेरेमनी में कई दिग्गज हस्तियों ने खास लुक में शिरकत की थी। लेकिन इन सभी में Urvashi Rautela ने हमेशा की तरह अपने स्टनिंग लुक से पूरी महफिल लूट ली। एक्ट्रेस ने अवॉर्ड फंक्शन में डी.एल माया द्वारा डिजाइन किया हुआ ब्लू कलर का डीप कट हाई स्लिट बॉडी फिटिंग लॉन्ग गाउन पहना था, जिसपर झिलमिलाते सुनहरे फूलों के पैटर्न का वर्क हुआ था। वहीं इसके साथ ही उर्वशी ने मेकअप किया था जो उनपर बिलकुल सूट कर रहा था।

ग्लैमर्स गाउन और पर्स की कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

वहीं Urvashi Rautela के लुक के साथ ही उनका ग्लैमरस गाउन और क्लच काफी सुर्खिया बटोर रहा है। उनके गाउन की कीमत 5.5 लाख रुपये बताई जा रही है। उर्वशी की ड्रेस की चमक से किसी की भी आंखें चकाचौंध हो सकती हैं। ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने ओशियाना का 2 लाख रुपये का एक स्टाइलिश क्लच भी कैरी किया। उर्वशी  के बैंगल्स की कीमत भी करीबन 2 लाख रुपये है। कुल मिलाकर एक्ट्रेस का पूरा लुक करीब 10 लाख रुपये में कंप्लीट हुआ, जिसे पहनकर उर्वशी फंग्शन में पहुंची थी।

Urvashi Rautela का वर्कफ्रंट

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो Urvashi Rautela अरब सुपरस्टार मोहम्मद रमादान के साथ ‘वर्साचे बेबी’ सॉन्ग में अपने धमाकेदार अंदाज में नजर आई थीं। अब वह जल्दी ही वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हु्ड्डा के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा वह थ्रिलर ‘ब्लैक रोज’ और ‘थिरुट्टू पायले 2’ के हिंदी रीमेक में भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

Exit mobile version