Posted inबॉलीवुड

हेमा मालिनी इसकी शख्स की वजह से बनी फेमस डांसर, मां के कहने पर हमेशा रखती हैं साथ

हेमा मालिनी इसकी शख्स की वजह से बनी फेमस डांसर, मां के कहने पर हमेशा रखती हैं साथ

मुंबई: हिंदी सिनेमा की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं. हेमा मालिनी के जमाने में लोग उनकी अदा और डांस से ज्यादा उनकी खूबसूरती के दीवाने थे. यही वजह है की उन्हें लोग ड्रीमगर्ल के नाम से जानते है. हेमा की फिल्म जब रिलीज होती थी तो महीनों तक वह थिएटर्स में ही लगी रहती थी और उसमें भी हाउसफुल रहता था. यही सबसे बड़ी वजह है कि उनके जमाने में भी कोई एक्ट्रेस उनके टक्कर की नहीं थी.

जानकारी के मुताबिक हेमा मालिनी को फिल्मों में उनकी मां लाई थीं. यह बात वह खुद बता चुकी हैं कि वह जो कुछ भी आज हैं अपनी मां की वजह से हैं. हेमा की मां जया चक्रवर्ती फिल्म प्रोड्यूसर और कॉस्टयूम डिजाइनर भी थी. फिल्म सपनों का सौदागर के बाद हेमा मालिनी काफी ज्यादा फेमस हो गई थी और उनका काम भी मां जया देखने लगी थी. ड्रीम गर्ल हेमा के सेलेब्रिटी बन जाने के बाद भी उनका मां एक शख्स को उनके साथ हमेशा रखती थी और हर टूर पर बाहर भी भेजती थी.

हेमा मालिनी की मां ने उन्हें बनाया सुपरस्टार, खुद थीं फिल्म प्रोड्यूसर

बता दें फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ हेमा की मां जया चक्रवर्ती क्लासिकल डांसर थी और उनके यह गुण उनकी बेटियों में भी हैं. हालांकि हेमा के एक्ट्रेस बन जाने के बाद भी उनकी मां नहीं चाहती थी कि वह डांस करना कभी छोड़े. उनका हमेशा से यही मन था कि वह डांस करती रहे. यही वजह है कि वह सुपरस्टार बनने के बावजूद जब भी हेमा बाहर जाती थी तो उनकी मां उनके साथ उनके क्लासिकल डांस टीचर को जरूर भेजती थी. यह बात हेमा ने खुद साझा की है. उन्होंने कहा था वह वह चाहे मनाली में हो या मद्रास में उनके टीचर उनके साथ हमेशा रहते है, और वह हर दिन शूटिंग के बाद डांस सीखती थीं.

हेमा मालिनी ने मां को किया याद

ड्रीम गर्ल ने मां की 17वीं बरसी पर उन्हें याद किया था. इसी बीच जया ने उन्हें याद कर ट्वीट करते हुए लिखा था कि वह आज जो कुछ भी हैं अपनी मां की वजह से हैं और उन्हें लगता है कि उनकी मां अभी भी उनका मार्गदर्शन कर रही है. मेरी मां जो मुंबई के एक जानी-मानी हस्ती थी और उनके जानने वाले उन्हें मम्मी कह कर पुकारते थे. वह आज से 17 साल पहले दुनिया छोड़कर चली गई. हम सब अकेले हो गए.

मां की 17वीं बरसी पर उन्हें ड्रीम गर्ल ने किया याद, कहा- आज जो कुछ भी हूं मां की वजह से

साउथ फिल्मों से हेमा ने बॉलीवुड का किया था रुख

ड्रीम गर्ल ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की थी इसके बाद उन्हें राज कपूर बॉलीवुड में ले आए थे. हिंदी सिनेमा में एंट्री करते ही वह चमकता सितारा बन गईं. जिसके बाद हेमा ने अपनी लाइफ में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

बता दें उनकी जोड़ी को जितेंद्र और धर्मेंद्र के साथ खूब पसंद किया जाता था. लेकिन उन्होंने इनके अलावा भी अपने जमाने के कई बड़े स्टार्स जैसे अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, ऋषि कपूर के साथ भी काम कर चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक एक्टर धर्मेंद्र के साथ लंबे तक साथ रहने के बाद उन्होंने उनसे शादी कर ली थी.हालांकि हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी बीवी थीं. ऐसे में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां भी हैं. जिनका नाम ईशा और आहना देओल है.

Exit mobile version