Hema Malini : सिनेमा जगत के सुपर स्टार धर्मेंद्र लगातार बीमार होने की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिलहाल, वह अस्पताल से डिसार्ज होने के बाद अपने परिवार के साथ घर पर हैं, और उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि मुश्किल वक्त में धर्मेंद्र के साथ उनका परिवार मौजूद हैं. वहीं, इन सभी के बीच सोशल मीडिया पर ये खबर फैली हुई है कि हेमा मालिनी (Hema Malini) को धर्मेंद्र की प्रोपर्टी में हिस्सा नहीं मिलेगा. क्योंकि एक्ट्रेस धर्म पाजी की दूसरी बीवी है. चलिए तो आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Hema Malini को नहीं मिलेगा प्रोप्रर्टी में हिस्सा?
बता दें कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी (Hema Malini) से शादीशुदा होते हुए दूसरी शादी की थी. दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ था. उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए ही एक्ट्रेस से शादी कर ली थी. खबर ये भी थी कि, हेमा और धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाया था और निकाह कर लिया था. अब इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट के वकील कमलेश कुमार मिश्रा ने एबीपी न्यूज से बात की, और उन्होंने बताया कि, ऐसे में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की संपत्ति में हेमा मालिनी का हिस्सा नहीं बनता है. क्योंकि अभिनेता ने पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की थी.
हिंदू मैरिज एक्ट के पहली पत्नी को बिना तलाक दिए अगर आप दूसरी शादी करते हैं तो वह वैध नहीं मानी जाती है. लिहाजा, हेमा को धर्मेंद्र की प्रोपर्टी से एक कौड़ी नहीं मिलेगी. हालांकि खुद हीमैन अपनी दूसरी पत्नी का हिस्सा देना चाहते हैं तो कोर्ट उस मामले में भी कुछ नहीं कर सकता है.
