Posted inबॉलीवुड

जितेंद्र की दुल्हन बनने वाली थीं हेमा मालिनी, लेकिन इस वजह से धर्मेंद्र ने हंगामा मचाकर तुड़वा दी थी शादी

Hema-Malini-Was-Going-To-Become-Jitendras-Bride-But-Dharmendra-Created-A-Ruckus-And-Broke-The-Marriage

Hema Malini: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1980 में शादी रचाई थी। दोनों की जोड़ी को इंडस्ट्री की आइकॉनिक जोड़ी कहा जाता है। शादी से पहले धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की लव स्टोरी के खूब चर्चे हुए थे। कहा जाता है कि उस समय हेमा के घर कई सुपरस्टार रिश्ता लेकर पहुंचे थे। लेकिन हेमा ने सबको रिजेक्ट कर दिया था।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी की शादी धर्मेंद्र से पहले जितेंद्र से होने वाली थी। लेकिन धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से यह शादी नहीं हो पाई। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं क्या है पूरा किस्सा।

शादीशुदा धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से हुआ प्यार

जितेंद्र की दुल्हन बनने वाली थीं हेमा मालिनी, लेकिन इस वजह से धर्मेंद्र ने हंगामा मचाकर तुड़वा दी थी शादी

धर्मेंद्र पंजाब के लुधियाना शहर के नसराली गांव में जन्मे थे। जब वह 19 साल के थे तो उन्होंने प्रकाश कौर से शादी रचा ली थी। उस वक्त धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था। प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के चार बच्चे हुए, दो लड़के और दो लड़कियां। बॉलीवुड में आते ही उन्हें हेमा मालिनी (Hema Malini) से प्यार हो गया। हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के अलावा जितेंद्र और संजीव कुमार भी बहुत पसंद करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे।

धर्मेंद्र ने Hema Malini और जितेंद्र की तुडवा दी थी सगाई

जितेंद्र की दुल्हन बनने वाली थीं हेमा मालिनी, लेकिन इस वजह से धर्मेंद्र ने हंगामा मचाकर तुड़वा दी थी शादी

जितेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) की ऑनस्क्रीन जोड़ी हिट थी और जितेंद्र रियल लाइफ में भी हेमा को पसंद करने लगे थे। हेमा के पैरेंट्स भी जितेंद्र को पसंद करते थे और चाहते थे कि दोनों की शादी हो जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की सगाई होने वाली थी। सगाई की सारी तैयारी भी हो चुकी थी। लेकिन धर्मेंद्र गुपचुप तरीक से वहां पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। कहा तो यह भी जाता है कि उनका जितेंद्र से झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद यह सगाई टूट गई और बाद में हेमा मालिनी की शादी धर्मेंद्र से हुई।

PM मोदी के शपथ लेने से पहले केविन पीटरसन ने दी जीत की बधाई, लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

धर्मेंद्र को पसंद नहीं करते थे Hema Malini के पैरेंट्स

बताया जाता है कि हेमा मालिनी (Hema Malini) के माता-पिता शुरू में धर्मेंद्र को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। वे नहीं चाहते थे कि हेमा की शादी धर्मेंद्र से हो। क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे भी थे। लेकिन दोनों ने हार नहीं मानी और हेमा के पैरेंट्स को अपने रिश्ते के लिए राजी कर लिया और बाकी की सारी बाते पीछे रह गईं और दोनों एक-दूसरे के हो गए। हालांकि शादी करने के लिए उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और हिंदू होने के नाते दूसरी शादी नहीं कर सकते थे। इस वजह से उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया और फिर हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली।

ये भी पढ़ें: तवायफों के परिवार से हैं ये 3 मशहूर एक्ट्रेसेस, एक तो बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान की बन चुकी है बहू

Exit mobile version