Posted inबॉलीवुड

ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी भाभी श्रीमा राय, जीत चुकी है ब्यूटी क्वीन का खिताब

Her-Sister-In-Law-Shrima-Rai-Is-More-Beautiful-Than-Aishwarya-Rai-Has-Won-The-Title-Of-Beauty-Queen

Shrima Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के चलते चर्चाओं में बनी रहती है। एक्ट्रेस इन दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। मिस वर्ल्ड रही एक्ट्रेस की खूबसूरती के चर्चे तो चारो तरफ हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि उनकी भाभी श्रीमा राय (Shrima Rai) भी बला की खूबसूरती में किसी से कम नहीं है। इसी कड़ी में आइए जानते है कौन है एक्ट्रेस की भाभी श्रीमा रॉय।

कौन है ऐश्वर्या की भाभी Shrima Rai?

Shrima Rai

श्रीमा रॉय (Shrima Rai) ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय की पत्नी हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस की भाभी अक्सर अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, वह अमेरिका के फिलाडेल्फिया में रहती थीं और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। शादी होने के बाद से वह मुंबई में रह रही हैं। उनके दो बेटे हैं, जिनका नाम शिवांश और विहान है।

बन चुकी है मिसेज इंडिया ग्लोब

Shrima Rai

बता दें कि, श्रीमा राय (Shrima Rai) की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वह अक्सर अपने इंस्टा अकाउंट पर मेकअप, हेयर केयर, स्टाइलिंग को लेकर वीडियो शेयर करती रहती हैं। साथ ही उनका अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी हैं जिसमें वह ब्यूटी व्लॉग शेयर करती हैं। फिटनेस और खूबसूरती की बात करें तो श्रीमा अपनी ननद ऐश्वर्या राय को भी कड़ी टक्कर देती हैं। 2 बच्चों होने के वह अक्सर बिकिनी में फोटोज शेयर करती नजर आती हैं। आपको बता दें, कि ऐश्वर्या राय की भाभी ने साल 2009 में मिसेज इंडिया ग्लोब का खिलाब जीता था।

इंस्टाग्राम में है लाखों फॉलोअर्स

Shrima Rai

फिलहाल लाइमलाइट से दूर श्रीमा राय (Shrima Rai) केवल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.2 लाख फॉलोअर्स हैं। लेकिन वह ऐश्वर्या राय को फॉलो नहीं करती। इसके अलावा ना ही वह अपनी ननद के साथ कोई फोटो शेयर करती हैं। खैर दोनों के बीच कैसी बॉन्डिंग है इसको लेकर फिलहाल कुछ नहीं कह सकते।

37 की होने के बाद भी 18 की लगती हैं ये एक्ट्रेस, मासूमियत से फैंस के दिलों की बनीं बैठी हैं रानी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version