Elvish Yadav: अनिल कपूर होस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी 3 दिन ब दिन मजेदार होता जा रहा है। इस बार वीकेंड का वार में अपने दोस्त लवकेश कटारिया को सपोर्ट करने के लिए एक्स विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पहुंचे हैं। वहीं दूसरी तरफ अपने दोस्त अदनान शेख को सपोर्ट करने मिस्टर फैजू यानी फैजल शेख पहुंचे। खास बात ये है कि दोनों की एंट्री एक ही समय पर होगी, दोनों एक साथ अनिल कपूर के सामने मंच पर पहुंचेंगे। ऐसे में बवाल होना तो तय माना जा रहा था और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
बिग बॉस ओटीटी 3 में पहुंचे Elvish Yadav और फैजू शेख
Elvish Yadav and Faisal Shaikh in #WeekendKaVaar
Retweet If EXCITED! 🔥 pic.twitter.com/noVMST6vVX
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 20, 2024
हाल ही में मेकर्स द्वारा बिग बॉस ओटीटी 3 का एक प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में अनिल कपूर ने लवकेश कटारिया जिगरी दोस्त और एल्विश यादव (Elvish Yadav) और अदनान शेख के दोस्त फैजल शेख का स्टेज पर वेलकम किया। जैसे ही एल्विश और फैजल ने एंट्री ली पूरा माहौल ही बदल गया। हर किसी के मन में ये सवाल घूम रहा था कि आखिर एल्विश और फैजल शेख आपस में कैसा बर्ताव करेंगे?
अनिल कपूर के सामने भिड़े Elvish Yadav और फैजू शेख
#WeekendKaVaar Promo: Adnan Shaikh ki loyalty pe the sawaalpic.twitter.com/AbCJTxL7hu
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 20, 2024
बिग बॉस ओटीटी 3 के नए प्रोमो को देखने के बाद काफी कुछ साफ हो रहा है। अनिल कपूर पहले एल्विश यादव (Elvish Yadav) से कहते हैं कि आपने क्या फेम कमाया है। इसके बाद वो फैजल शेख से पूछते हैं अदनान के बारे में, उन्होंने पूछा क्या लगता है अदनान सही गेम खेल रहा है। इस पर मिस्टर फैजू कहते हैं सर वो मेरा दोस्त है तो 100 प्रतिशत अच्छी गेम खेल रहा है।
Elvish Yadav और फैजल ने रखी अपनी बात
फैजल की ये बात सुनकर अदनान से रहा नहीं जाता और वो कहते हैं कि सर ये झूठ बोल रहा है, अदनान बहुत बेकार गेम खेल रहा है। इतना सुनते ही फैजल कहते हैं कि सर ये तो ना ही बताएं, इन्हें खुद चार से पांच दिन लग गए थे अपनी पर्सनेलिटी दिखाने में। फैजल की इस बात पर एल्विश यादव (Elvish Yadav) थोड़ा हाइपर हो जाते हैं। वो कहते हैं मुझे समझ नहीं आ रहा है कि चार पांच दिन कौन से हैं। मुझे तो घंटे लगे थे सर, घंटा भी नहीं लगा। सीजन कोई भी किस्सा राव साहेब का होगा। दोनों का ये प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस लगातार इस पर कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं।