Posted inबॉलीवुड

जानिए उन टीवी अभिनेत्रियों के बारे में, जो कमाती हैं सबसे अधिक

जानिए उन टीवी अभिनेत्रियों के बारे में, जो कमाती हैं सबसे अधिक

आप सब सोचते होंगे की टीवी अभिनेत्रियों हर एपीसोड या शो से  कितना तक कमाती है। तो हम आज आपको बताएंगे टीवी की 4 महान अभिनेत्रियां जो कि सबसे अधिक पैसे कमाती है।

हिना खान

हिना का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को में श्रीनगर में हुआ था . बतादे की उन्होंने सन 2009 में धारवाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  में अहम भूमिका निभाया काफी मेहनत किया . जिसके बाद हिना को इस सीरियल से बहुत ही प्रसिद्धि मिली . बतादे की एक और धारवाहिक में उन्होंने काम किया जिसका नाम ‘कसौटी जिंदगी की’ जिसमे हिना ने नकारात्मक रोल निभाया . हालांकि उन्होंने खतरों के खिलाडी 8 , बिग बॉस 11 और किचन 5 जैसी रिअलिटी शो में काम किया . वही इनकी फीस की बात करे तो, हिना प्रति एपिसोड का 1.25 लाख रुपये चार्ज करती है.

देवोलीना भट्टाचार्य

देवोलीना भट्टाचार्य की बात करे तो उनका जन्म 22 अगस्त 1985 में असम में हुआ था . बतादे की उन्होंने 2011 में ‘सवारे सबके सपने… प्रीतो’ से टेलीविजन धारवाहिक में काम करना शुरु किया था.

वही बताते चले कि देवोलीना ‘डांस इंडिया डांस 2’ , बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया है . बतादे की देवोलीना गोपी अहम मोदी की भूमिका निभाते हुए बहुत प्रसिद्ध हुई . साथ निभाना साथिया के हर एक एपिसोड में उन्होंने 90000 से लेकर 100000 तक का रुपये कमाती थी.

दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी की बात करे तो उन्होंने धारवाहिक ‘ये है मोहब्बते’ से काफी बड़ी प्रसिद्धि हासिल किया . जिसके बाद उन्होंने  ‘जी क्वीन’ , ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार’ की खोज  और ‘नच बलिए 8’ जैसे कई रियालिटी शो में उन्होंने हिस्सा भी लिया . हालांकि इनका जन्म 14 दिसम्बर 1984 को भोपाल में हुआ था . वह प्रति एपिसोड का 80000 से लेकर 1 लाख तक का चार्ज करती है.

आशा नेगी

आशा नेगी जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत उन्होंने 2010 में धारवाहिक ‘सपनो से भरे नैना’ से टेलीविजन में शुरुआत की थी . उन्होंने ‘नच बलिए 6’ , फियर फैक्ट , खतरों की खिलाड़ी 6 जैसी बहुत सी रियालिटी शो में उन्होंने भाग लिया . उनकी फीस की बात करे तो उनको हर एक एपिसोड में 75000 से लेकर 80000 रुपये का शुल्क लेती है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version