Posted inबॉलीवुड

कभी पिता के पास नहीं थे पढ़ाने तक के पैसे, लोन लेकर भी नहीं कर पाई पढ़ाई पूरी, आज वहीं एक्ट्रेस बनी फिल्मों की रानी

Highest-Paid-Ott-Actress-Father-Did-Not-Even-Have-Money-To-Educate-Today-The-Same-Actress-Became-The-Queen-Of-Films

Highest Paid OTT Actress: आजकल बड़े पर्दे से ज्यादा ओटीटी का बोलबाला है। लोग अपना समय बचाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखना पसंद करते हैं। वहीं दर्शकों को इस पर कुछ अलग कंटेंट भी देखने को मिलता है। जिस वजह से कई बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस भी ओटीटी पर अपना डेब्यू कर चुकी हैं।

लेकिन क्या आप जानते है कि ओटीटी पर सबसे ज्यादा कमाई (Highest Paid OTT Actress) करने वाली एक्ट्रेस कौन है। आप सोच रहे होंगे कि ये कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस ही होगी, लेकिन नहीं ये वो साउथ एक्ट्रेस और पैन-इंडिया स्टार हैं तो कभी अपना पढ़ाई का खर्चा भी सही तरह नहीं उठा पाती थीं।

इन फिल्मों में नजर आ चुकी है एक्ट्रेस

Samantha Ruth Prabhu

अगर आप अब भी नहीं पहचाने तो चलिए हम आपको बताते हैं। हम बात कर रहे हैं समांथा रुथ प्रभु की। एक्ट्रेस (Highest Paid OTT Actress) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक समांथा मर्सल, महानती, यूटर्न, शाकुंतलम, यशोदा, खुशी जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी में नजर आईं हैं।

ओटीटी की सबसे महंगी एक्ट्रेस है ये लड़की

Samantha Ruth Prabhu

अपने पर्सनल और हेल्थ इश्यूज के चलते एक्ट्रेस लगभग दो सालों से कोई बड़ी हिट नहीं दे पाई थी। लेकिन उनहोंने स्पाई-थ्रिलर सीरीज सिटाडेल से वापसी की। ये सीरीज पिछले  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समांथा रुथ प्रभु ने सिटाडेल हनी बनी के लिए करीब 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो समांथा ओटीटी पर सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली एक्ट्रेस (Highest Paid OTT Actress) बन गई हैं। बता दें कि समांथा इससे पहले मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन 2 में भी काम कर चुकी हैं।

ODI World Cup 2027 तक टीम इंडिया के परमानेंट वनडे कप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने अपने चहेते को सौंपी जिम्मेदारी

कभी पढ़ाई के नहीं थे एक्ट्रेस के पास पैसे

Samantha Ruth Prabhu

समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के फिल्मी करियर की बात करें तो उनका करियर काफी लंबा रहा है। उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस (Highest Paid OTT Actress) ने इस बात का खुलासा किया था कि एक्टिंग का करियर उन्हें पैसों की कमी को पूरा करने के लिए चुनना पड़ा था। एक्ट्रेस ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में बताया था कि एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास पढ़ाई के पैसे ही नहीं थे, क्योंकि पिता ने उनके कर्ज को चुकाने से इंकार कर दिया था। लेकिन ये उनके लिए अच्छा हुआ। इसके बाद उनकी लाइफ बदल गई और वह फिल्मों में आ गई।

ये भी पढ़ें: बाप-बेटे के खिलाफ खड़ी हुई रेखा और ऐश्वर्या राय, इस तरह लेंगी धोखे का बदला, दोनों एक्ट्रेस के बीच हैं मां-बेटी का रिश्ता

Exit mobile version