Posted inबॉलीवुड

कैंसर के आखिरी पड़ाव पर टूटी हिना खान, शेयर किया दुखभरा पोस्ट, देखकर फैंस के नहीं रूके आंसू

Hina Khan Shared A Sad Post, Fans Could Not Stop Crying After Seeing It
Hina Khan shared a sad post, fans could not stop crying after seeing it

Hina Khan: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से सबकी चहेती बनी हिना खान स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। ऐसे में वह फैंस के साथ अपनी सेहत को लेकर हर दिन अपडेट करती रहती हैं। फैंस भी हिना खान (Hina Khan) के जल्द ठीक होने के कामना कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया हैं, जिसे देखने के बाद उनके चाहने वालों की आंखे नम हो गई हैं और हीना को लेकर और ज्यादा चिंतित हो गए हैं।

Hina Khan ने फैंस की बढ़ाई चिंता

Hina Khan

हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने अपनी आंखों कि शेल्फी शेयर करते हुए अपनी एक आंख की पलक के उड़ चुके बालों की फैंस को जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा हैं कि, जानना चाहते हैं की वर्तमान में मेरी प्रेरणा क्या है? एक समय में मेरी पलके ही थी जो मेरी आंखों को खूबसूरत बनाती थी, लेकिन मेरी एक पलक अभी तक मेरे साथ हैं।

अब मैं अपनी कीमों के आखिरी पड़ाव पर हूं। हिना ने आगे लिखा, “एक दशक से मैंने नकली पलकें नहीं लगाई हैं, लेकिन अब मैं शूट के लिए पहनती हूं, अंत में सब कुछ ठीक होगा।”

अभिषेक शर्मा-बिश्नोई बाहर, जायसवाल-कुलदीप की वापसी, साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल

फैंस ने हिना खान के ठीक होने की मांगी दुआ

Hina Khan

हिना खान (Hina Khan) के इस दुखभरे पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी निराश हो गए हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर लिखते हुए कहां, ‘ आप जल्द ठीक हो जाएगी हिना मैं आपके लिए दुआ करूंगा’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भगवान आपको ताकत दें’. वहीं तीसरे यूजर ने हिना के जल्द ठीक होने के लिए अल्लाह के दरबार में चादर चढ़ाने की मन्नत मांगी। फैंस के साथ फेमस सेलेब्रिटिज ने भी हिना खान के पोस्ट पर रिएक्शन दिए। मौनी रॉय, जूही परमार और राखी सावंत ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट करते हुए अच्छी सेहत की कामना की।

ये बॉलीवुड एक्ट्रेस चोरों से ठगी कर जी रही हैं आलिशान जिंदगी, लेकिन 1500 बच्चों की बन बैठी हैं बिन ब्याही कुंवारी मां

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version