Posted inबॉलीवुड

हिंदी जोक्स : अमिताभ ने अपने जन्मदिन पर वाट्सएप पर पार्टी की घोषणा की, रेखा ने कहा…….

हिंदी जोक्स : अमिताभ ने अपने जन्मदिन पर वाट्सएप पर पार्टी की घोषणा की, रेखा ने कहा.......

आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में ये जरूरी है कि हम अपने आप को स्वस्थ्य कैसे रखें, तो आपकों परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपके लिए कुछ पल खुश रहने का एक मौका लेकर आए हैं. आपने सुना होगा और कई जगह अस्पताल और होल्डिंग पर लिखा देखा होगा कि लाफिंग इज द बेस्ट रेमेडी यानी की हंसना सबसे अच्छी दवा है.

अगर आप हंसते हैं और खुश रहते हैं, तो कोई भी बिमारी या परेशानी कभी आपके समीप नहीं आएगी, तो देर किस बात की चलिए हम बताते हैं कि आप कैसे खुश रह सकते हैं. आपकों खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे रेमेडी जो आपकों हंसने पर मजबूर कर देंगें और वो है जोक्स.

यहाँ देखिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे:

जोक्स 1:

साँस : बहु ये बर्तन कैसे टूटे
बहु : जी हमारी लड़ाई हो गयी थी
साँस : तो फिर ये पलंग किसने तोडा
बहु शर्माते हुए : जी वो बाद में समझौता हो गया था !

जोक्स 2 :

जोक्स 3:

किसी ने कहा था, पैड के नीचे शीतल छाया मिलती है
इस सर्दी के मौसम में 3 दिन हो गए बैठे हुए ना अब तक शीतल आई और ना ही छाया… !

जोक्स 4;

जोक्स 5:

एक लड़का भागते हुए लड़की के पास आकर बोला ” मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं”
लड़की (हंसते हुए)- ” तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया”… !

जोक्स 6:

जोक्स 7:

चुहिया पेड़ पर चढ़ी,
तो बंदर ने पूछा
ऊपर क्यों आई हो ?
चुहिया : सेब खाने
बंदर : यह तो आम का पेड़ है
चुहिया : तू ज्यादा पटवारी मत बन , सेब साथ लाई हूँ

जोक्स 8:

जोक्स 9:

आँख का डॉक्टर : (लेडी पेशेंट की आँखें चैक करते हुए)
डॉक्टर : मैडम ! अपने हसबेंड को जैसे देखती हो वैसे देखो
लेडी : लेकिन क्यों?
डॉक्टर : आँखों मे आई ड्राप डालना है !

जोक्स 10:

जज – इस उम्र में लड़की छेड़े हो, माफ करने लायक नहीं हो!
80 साल का बुड्ढा बोला – साहब मेरी भी तो सुनिए!
जज – कोई 20-22 साल के लड़के नहीं हो जो तुम्हारी बात सुनी जाए!
बुड्ढा – साहब, ये 60 साल पुराना केस है, जिसको छेड़ा था अब तो वो भी अपने पोते के साथ आई है…!!!

 

 

 

ये भी पढ़े:

रिया की जमानत खारिज करते हुए कोर्ट ने कही ये बात, छूट पाना मुश्किल |

धर्मेंद्र की वजह से टूटा था बॉबी देओल का इस एक्ट्रेस से 5 साल का रिलेशनशिप |

इन बॉलीवुड सितारों ने आज तक नहीं किया फिल्मों में KISS सीन, अब भी भागते हैं दूर |

रियलिटी शोज़ में आये थे बतौर कंटेस्टेंट, आज लेते हैं करोड़ो की फ़ीस |

ये एक्ट्रेस अपने पति से दौलत और शोहरत हर मामले में हैं आगे |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version