3. सैफ अली खान
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं बॉलीवुड (Bollywood) नवाब यानि की सैफ अली खान (saif ali khan)। बता दें कि सैफ करीना कपूर खान और अपने बच्चों के साथ बांद्रा के ‘फॉर्च्यून हाइट्स’ में रहते हैं। इसके अलावा भी सैफ के बहुत सी प्रोपर्टी हैं। उन की खुद की कोठी भी हैं जो किसी राजा महाराजाओं के महल से कम नहीं हैं।