Posted inबॉलीवुड

कितना बड़ा है सलमान खान का परिवार और कौन क्या करता है? जानें सबकुछ

How-Big-Is-Salman-Khans-Family-And-Who-Does-What-Learn-Everything
How big is Salman Khan's family and who does what? Learn everything.

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ( Salman Khan) केवल अपनी फिल्मों और दबंग अंदाज़ के लिए ही नहीं, बल्कि अपने बड़े और जुड़े हुए परिवार के लिए भी मशहूर हैं. खान परिवार हिंदी सिनेमा का जाना-पहचाना नाम है, जहां हर सदस्य किसी न किसी तरह से फिल्मी दुनिया या कला से जुड़ा रहा है।

पिता सलीम खान – मशहूर लेखक

सलमान खान ( Salman Khan) के पिता सलीम खान हिंदी सिनेमा के मशहूर पटकथा लेखक रहे हैं. जावेद अख्तर के साथ मिलकर उन्होंने शोले, दीवार, जंजीर जैसी सुपरहिट फिल्मों की कहानियां लिखीं. मां का नाम सलमा खान है, जो गृहिणी हैं और परिवार को हमेशा जोड़े रखने में अहम भूमिका निभाती हैं.

Also Read…VIDEO: कोटा में मुस्लिम लड़कियों को गरबा पंडाल में रोका गया, फिर दोनों गुस्से में बोलीं- ‘गिरे हुए हिंदू लोग….

सौतेली मां हेलेन – डांस क्वीन

Salman Khan Family

सलमान खान ( Salman Khan) की सौतेली मां हेलेन 70-80 के दशक की जानी-मानी डांसर और अभिनेत्री रही हैं. उन्होंने फिल्मों में अपने आइकॉनिक डांस नंबर से अलग पहचान बनाई और आज भी इंडस्ट्री में उनका सम्मान किया जाता है।

भाई – अभिनय और निर्देशन में सक्रिय

सलमान के दो सगे भाई हैं – अरबाज़ खान और सोहेल खान.

अरबाज़ खान अभिनेता, निर्माता और निर्देशक हैं. उन्होंने दबंग फिल्म सीरीज को प्रोड्यूस किया.

सोहेल खान अभिनेता और फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने प्यार किया तो डरना क्या और कई फिल्मों में काम किया.

बहनें – परिवार की अहम कड़ी

सलमान खान ( Salman Khan) की दो बहनें हैं – अल्विरा और अर्पिता.

अल्विरा अग्निहोत्री फिल्म प्रोड्यूसर हैं और निर्देशक अतुल अग्निहोत्री की पत्नी हैं.

अर्पिता खान शर्मा फिल्मी दुनिया से दूर रहकर बिज़नेस और परिवार में व्यस्त हैं. उनकी शादी आयुष शर्मा से हुई है, जो अभिनेता हैं और सलमान खान फिल्म्स के प्रोडक्शन में काम करते हैं.

Salman Khan से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version