Sapna Choudhary: हरियाणा की देसी क्वीन और मशहूर स्टेज डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. गाँव की गलियों से निकलकर उन्होंने देशभर में नाम कमाया.
उनकी पहचान न सिर्फ़ हरियाणवी गानों से बनी बल्कि बॉलीवुड तक उन्होंने अपनी छाप छोड़ी, लेकिन अब सपना चौधरी अपने करियर और निजी जीवन को लेकर एक नए फैसले के चलते चर्चा में हैं.
साधारण परिवार से हुई थी शुरुआत
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ. उनके पिता का निधन तब हो गया जब वह मात्र 12 साल की थीं. परिवार की जिम्मेदारियाँ संभालने के लिए सपना ने डांस को ही अपना सहारा बनाया. शुरूआत छोटे-छोटे कार्यक्रमों से हुई और धीरे-धीरे उनका नाम हरियाणा के स्टेज पर चमकने लगा। उनका पहला गाना “सॉलिड बॉडी” इतना हिट हुआ कि सपना चौधरी रातों-रात स्टार बन गईं.
Also Read….तलाक का सबसे अजीब मामला! शादी टूटी तो पति ने पत्नी से वापिस मांगी किडनी और कैश
विवादों और लोकप्रियता का रिश्ता
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम जितना लोकप्रियता से जुड़ा, उतना ही विवादों से भी। कई बार उनके गानों और डांस स्टाइल पर सवाल उठे, तो कभी समाज के एक वर्ग ने उन्हें आलोचना का निशाना बनाया. इसके बावजूद सपना चौधरी ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रहीं. “बिग बॉस 11” में उनकी एंट्री ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई.
अब क्यों नहीं चाहतीं बच्चे देखें उनके वीडियो
हाल ही में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह चाहती हैं कि उनके बच्चे उनकी पुरानी वीडियोज़ न देखें. वजह बताते हुए सपना ने कहा कि उस समय हालात ऐसे थे कि उन्हें स्टेज डांस करना पड़ा. आज वह चाहती हैं कि उनके बच्चे उन्हें सिर्फ एक माँ और सफल महिला के रूप में देखें, न कि उन वीडियोज़ के जरिए जिनमें उन्हें मजबूरी में काम करना पड़ा था.
आज की Sapna Choudhary
आज सपना चौधरी (Sapna Choudhary) न सिर्फ़ डांसर और सिंगर हैं बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं. उन्होंने फिल्मों और एल्बमों में काम किया और अब अपने परिवार व बच्चों की देखभाल को प्राथमिकता देती हैं। सपना चाहती हैं कि आने वाली पीढ़ी उन्हें संघर्ष और मेहनत की मिसाल के रूप में याद रखे।