Salman Khan: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ( Salman Khan) ने घरवालों को फटकार लगाई. वीकेंड का वार एपिसोड में उन्होंने पूरे हफ्ते का हिसाब-किताब चुकता किया. इस बीच सलमान खान ने डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा इस पूरी दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग सबसे ज़्यादा परेशानियाँ फैला रहे हैं, उन्हें शांति पुरस्कार की ज़रूरत है. तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं सलमान खान और कौन होगा मालिक?
Salman Khan करोड़ों के मालिक
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) 30 साल से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं और देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. इसके साथ ही सलमान खान ने बेशुमार दौलत भी कमाई है.
आपको बता दें कि सलमान खान 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक हैं और उनकी हर फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है.
Also Read….कस्टडी बैटल में हारीं कुनिका सदानंद, जानें आज क्या करता है उनका दूसरा बेटा अयान
क्या परिवार का होगा हक?
सलमान खान (Salman Khan) को लेकर अक्सर यह सवाल उठता है कि उनकी अपार संपत्ति पर किसका हक होगा. सलमान खान ने शादी नहीं की है और अब उनकी शादी में कोई दिलचस्पी भी नहीं है. ऐसे में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या सलमान खान अपने परिवार वालों को अपनी संपत्ति का वारिस बनाएंगे. खबरों की मानें तो सलमान खान की संपत्ति चार हिस्सों में बांटी जाएगी.
इस खुशनसीब को मिलेगी भाईजान की प्रॉपर्टी
गौरतलब है कि सलमान खान (Salman Khan) की जिंदगी में उनके दो छोटे भाई अरबाज और सोहेल तथा उनकी दो बहनें अलवीरा और अर्पिता काफी अहमियत रखते हैं और वह चारों को बराबर का दर्जा देते हैं और उनसे बेहद प्यार करते हैं. ऐसे में अगर सलमान खान को कुछ हो जाता है तो उनकी सारी संपत्ति उनके चारों भाई-बहनों में बराबर-बराबर बांट दी जाएगी.