Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh khan) सिर्फ अभिनय से ही नहीं, बल्कि अपनी समझदारी और बिज़नेस दिमाग से भी करोड़ों कमा चुके हैं. यही वजह है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का “दूसरा अंबानी” कहा जाने लगा है. दुनिया भर में उनकी पहचान सिर्फ एक अभिनेता के रूप में नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसमैन और निवेशक के रूप में भी होती है.
6000 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान (Shah Rukh khan) की कुल संपत्ति लगभग 6000 करोड़ रुपये से भी अधिक है। उनकी कमाई का सबसे बड़ा स्रोत फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है. इसके अलावा दुबई, लंदन और मुंबई में उनके पास लग्जरी विला और बंगले हैं, जिनकी कीमत अरबों रुपये में आंकी जाती है.
Also read…विराट कोहली के नक्शे कदम पर चला ये स्टार खिलाड़ी, करोड़ों में खरीद डाली अपनी टीम
‘मन्नत’ से लेकर दुबई के विला तक
शाहरुख खान (Shah Rukh khan) का मुंबई स्थित बंगला ‘मन्नत’ ही करोड़ों की कीमत का है और यह मुंबई के सबसे महंगे घरों में गिना जाता है। इसके अलावा दुबई में उनका पाम जुमेराह विला है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। वहीं लंदन और लॉस एंजिल्स में भी उनके शानदार प्रॉपर्टी कलेक्शन हैं.
ब्रांड्स और एंडोर्समेंट्स की कमाई
शाहरुख खान (Shah Rukh khan) भारत और विदेशों में कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. उनकी एक ब्रांड डील ही करोड़ों रुपये की होती है. इसके अलावा वे अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट’ और VFX कंपनी से भी मोटी कमाई करते हैं.
इंडस्ट्री के “बॉलीवुड अंबानी”
कभी दिल्ली की गलियों से सफर शुरू करने वाले शाहरुख (Shah Rukh khan) आज इंडस्ट्री के सबसे अमीर और ताकतवर स्टार माने जाते हैं. उनके पास न सिर्फ दौलत है, बल्कि करोड़ों फैन्स का प्यार भी है. यही कारण है कि उन्हें मज़ाक में और कभी-कभी सीरियसली भी इंडस्ट्री का “दूसरा अंबानी” कहा जाता है।