Posted inबॉलीवुड

1,2 फिल्में करने के बाद भी कैसे लग्जरी लाइफ जी रही हैं उर्वशी रौतेला, सच्चाई जानकर ऋषभ पंत को भी आ जाएगा रहम

How Urvashi Rautela Is Living A Luxurious Life, Knowing The Truth Even Urvashi Rautela Will Feel Pity
How Urvashi Rautela is living a luxurious life, knowing the truth even Urvashi Rautela will feel pity

Urvashi Rautela: अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाने वालीं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी (Urvashi Rautela) रौतेला अपने ग्लैमर और स्टाइल के चलते देश ही नहीं दुनिया भर में मशहूर हैं। साल 2015 में उर्वशी मिस दिवा यूनिवर्स भी रह चुकी हैं और उन्होंने मिस यूनिवर्स 2015 कंपटीशन में भारत को रिप्रेजेंट भी किया था। हालांकि उर्वशी ने बॉलीवुड में अब तक कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस की कमाई करोड़ों में है और वे एक बेहद ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं।

कितनी है Urvashi की नेटवर्थ?

Urvashi Rautela

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने 10 साल के करियर में अब तक कोई हिट फिल्म नहीं दी। लेकिन इसके बावजूद वह लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी रौतेला की नेटवर्थ करीब 250 करोड़ के आसपास है। उर्वशी रौतेला की हर महीने की कमाई लगभग 50 लाख के आसपास है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह दावा भी किया जाता है कि उर्वशी की एस्टीमेटेड नेट वर्थ 550 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

हालांकि, इसकी कहीं आधिकारिक पुष्टि नहीं है। म्यूजिक एल्बम और गानों के जरिए वह 45 लाख रुपए से अधिक की कमाई कर लेती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी लाखों की कमाई कर लेती हैं। वहीं उर्वशी रौतेला के पास कई लग्जरी कारें हैं। जिसमें मर्सिडीज एस कूप एस 500, रेंज रोवर एवोके, फेरारी 458 स्पाइडर शामिल हैं।

1 फिल्म के लिए लेती है करोड़ों फीस

Urvashi Rautela

बताया जाता है कि उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक म्यूजिक वीडियो के लिए तकरीबन 40 लाख रुपए चार्ज करती हैं।वहीं एक फिल्म के लिए उर्वशी रौतेला 3 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज करती हैं। इसके अलावा मुंबई में उर्वशी का आलीशान घर है जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ बताई जाती है। उर्वशी रौतेला अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।  बोयापति श्रीनू निर्देशित और राम पोथनेनी स्टारर तेलुगु फिल्म ‘स्कंद’ के आइटम नं. ‘कल्ट मम्मा’ के लिए उर्वशी ने हर मिनट 1 करोड़ रुपए लिए थे और यह गाना तीन मिनट का था।

 25 करोड़ के घर में रहती है Urvashi

Urvashi Rautela

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) मुंबई में जिस घर में रहती हैं, उसकी कीमत 25 करोड़ रुपए बताई जाती है। इस घर में पर्सनल जिम से लेकर होम थिएटर तक जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। उर्वशी के कार कलेक्शन की बात करें तो इसमें मर्सिडीज एस कूप 500, रेन रोवर एवोक, फरारी 458 स्पाइडर जैसी लग्जरी और महंगी गाड़िया है, जिनकी कीमत करोड़ों रुपयों में बैठती है।

2 बेटियों का बाप होने के बाद भी एक नंबर का ठरकी है ये बॉलीवुड एक्टर, जवान एक्ट्रेसेस के साथ करता है गंदी हरकत

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version