Posted inबॉलीवुड

6 साल अलग रहने के बाद फिर साथ आए ऋतिक रोशन और सुजैन, जानिए क्या है वजह

6 साल अलग रहने के बाद फिर साथ आए ऋतिक रोशन और सुजैन, जानिए क्या है वजह

कभी रितिक रोशन और सुजैन खान को बॉलीवुड का परफेक्ट कपल माना जाता था। हालांकि शादी के बाद इन दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया। इस कपल के दो बेटे रेहान और रिदान हैं। भले ही यह कपल अलग हो गया हो, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए इस कपल एक बार फिर अपने बच्चों का ख्याल रखने के लिए साथ रहने का फैसला किया है। इस बार बच्चों के लिए दोनों एक बार फिर साथ आ गए हैं।

ऋतिक रोशन और सुजैन रहेंगे साथ

मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म की एक्टिंग करने में व्यस्त हैं लेकिन हाल ही में उनकी एक्स ने 26 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया. ऋतिक रोशन और सुजैन ने सन 2000 में लव मैरिज कर ली थी हालांकि 2014 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। ऋतिक रोशन ने कभी यह खुलकर नहीं कहा कि वह सुजैन से क्यों अलग हुए है.

इंस्टाग्राम में एक फोटो शेयर करते हुए लिखा

जानकारी के मुताबिक सुजैन ने इंस्टाग्राम में एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वह लोग जो मेरे चारों तरफ खड़े थे उन प्यारे लोगों को मैं दिल से धन्यवाद बोलती हूं मुझे बेहतर मार्गदर्शन देने के लिए सही जगह दिखाने के लिए. हाल ही में सुजैन ने अपने बर्थडे में एक लंबा पोस्ट लिखा जिसमें ऋतिक रोशन ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.

सुजैन के इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा

ऋतिक रोशन ने सुजैन के इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि यह मुझे बहुत पसंद आया और एक इमोजी भी सेंड की. ऋतिक और सुजैन के इस बातचीत से फैंस कयास लगा रहे हैं कि ऋतिक और सुजैन एक बार फिर एकदूसरे के साथ जीवन बिताने जा रहे हैं वही सुजैन ने कहा कि 2020 उनके लिए खुशियों भरा है. दोनों के कमेंट देख सभी लोग आश्चर्यचकित हैं कि ऐसा क्या होने वाला है क्या सच में यह सुपरहिट जोड़ी साथ में आने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन के साथ बड़े बॉलीवुड स्टारों ने सुजैन को बर्थडे की शुभकामनाएं दी.

बता दें कि रितिक और सुजैन का तलाक साल 2014 में हो गया था। हालांकि यह कपल अभी भी बच्चों के साथ वकेशन पर साथ देखा जाता है। कई बार फैमिली हॉलिडेज पर रितिकसुजैन को अपने बच्चों को साथ देखा गया।

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

तमिलनाडु के ईंट भट्टों में कैद थे 6750 मज़दूर, 19 साल की मानसी ने बचाई मालिक से सभी की जान |

क्यों टूटा था प्रीति जिंटा और नेस वाडिया का रिश्ता? बाद में एक्ट्रेस ने लगाया था ये घिनौना आरोप |

बॉलीवुड के करण अर्जुन इस फ़िल्म दिखेंगे एक साथ, अंदाज़ होगा कुछ खास |

फुटपाथ पर पौधे बेचने वाले अंकल की बदली ज़िंदगी, मदद को आगे आए लोग |

अमृता राव ने शेयर की अपने बेटे की पहली तस्वीर, फैन्स से पूछा था बेटे का नाम अब किया अनाउन्स |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version