राकेश रोशन का ड्रीम प्रोजेक्ट कृष 4 लंबे समय से चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि राकेश रोशन कृष 4 की स्टोरी राइटिंग में इन दिनों बिजी हैं। जब से ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 3’ रिलीज हुई है उसके बाद से ही राकेश रोशन चौथी फिल्म को और बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच उन्हें गले के कैंसर से भी जूझना पड़ा था, लेकिन फिल्म की पटकथा को पूरा करने के लिए लॉकडाउन में उन्हें भरपूर वक्त मिला है। उनकी टीम इस पर अंतिम रूप देने पर काम कर रही हैं।
अब जल्द ही इस फिल्म की स्टारकास्ट के रूप में काम होना शुरू हो जाएगा, लेकिन इस बीच ये खबरें सामने आई हैं कि राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ही इस फिल्म में ट्रिपल रोल अदा करेंगे। ये थोड़ा अटपटा जरूर लगता है, लेकिन फिल्म में तीन ऋतिक को देखकर काफी मजा भी आने वाला है।
विलेन के रोल में भी दिखेंगे ऋतिक
खबरों के अनुसार इस फिल्म में विलेन का रोल भी अदा करने वाले हैं। इसीलिए फिल्म में ऋतिक का मुकाबला उनके ही डबल रोल से होने वाला है। फिल्म में कहानी को इस तरह से तैयार किया गया है कि वो ये फिल्म सुपर हीरो और सुपर विलेन का रोल ऋतिक रोशन ही निभाने वाले हैं। इस फिल्म में दोनों के बीच वार को देखने में काफी मजा आएगा।
जादू की होगी वापसी
आपको बता दें कि इससे पहले ऐसा ही कुछ कॉन्सेप्ट रजनीकांत की फिल्म रोबोट में देखने को मिली है। कहानी के हिसाब से पिछली फिल्म में कृष के पिता रोहित मेहरा को काल ने मार दिया था। अब इस फिल्म में कृष की कोशिश अपने मरे हुए पिता को वापस लाने की होगी।
खबरें तो यहां तक बताती हैं कि इस फिल्म में वर्ष 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ का किरदार जादू भी नजर आएगा। इसके साथ साथ फिल्म में सुपर हिरोइन भी नजर आने वाली है, लेकिन ये कौन होगी अभी इस पर रिसर्च चल रही है।