Posted inबॉलीवुड

फिल्मी दुनिया को अलविदा कह, IAS अफसर बनीं ये एक्ट्रेस, साल 2020 में पाई थी रैंक 167

फिल्मी दुनिया को अलविदा कह, Ias अफसर बनीं ये एक्ट्रेस, साल 2020 में पाई थी रैंक 167

HS Keerthana: बॉलीवुड में आने के बाद अपने एक्टिंग करियर को छोड़कर अध्यात्म की राह अपनाने वाली कई एक्ट्रेसेस के बारे में तो आपने सुना ही होगा। लेकिन क्या आप उस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं जो ग्लैमर की इस चकाचौंध भरी दुनिया को छोड़ आईएएस बन गई। चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने साल 2020 में यूपीएससी सीएसई का एग्जाम पास कर आईएएस बनने का सफर किया है।

कौन है आईएएस बनने वाली एक्ट्रेस

Hs Keerthana

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं उनका नाम है एचएस कीर्थाना (HS Keerthana)। एसएस कीर्तन ने बतौर बाल कलाकार कर्पूरदा गोम्बे, गंगा-यमुना, मुदिना अलिया, सर्किल इंस्पेक्टर, ओ मल्लिगे, लेडी कमिश्नर, हब्बा, डोरे, सिम्हाद्री जैसे कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। उन्हें खूब फेम भी मिला। लेकिन उनका सपना एक बड़ी एक्ट्रेस बनने का नहीं बल्कि आईएएस ऑफिसर बनने का था। ऐसे में उन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

एक्ट्रेस की सात साल की मेहनत लाई रंग

Hs Keerthana

एचएस कीर्थाना (HS Keerthana)का ये सफर इतना आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की थी। पहले उन्होंने साल 2011 में कर्नाटक प्रशासनिक सेवा परीक्षा दी। इस परीक्षा में उनके अच्छे नंबर आए और वह केएएस ऑफिसर बन गई। केएएस ऑफिसर बनने के बाद भी उन्होंने अपने आईएएस बनने का सपना नहीं छोड़ा। उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और साल 2013 में पहली बार यूपीएससी सीएसई का एग्जाम दिया।

छठे प्रयास में एक्ट्रेस को मिली सफलता

Hs Keerthana

एचएस कीर्थाना (HS Keerthana) के पहले प्रयास में नंबर अच्छे नहीं आए। ऐसे में उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने लगातार सात साल तक मेहनत की। बार-बार यूपीएससी सीएसई का एग्जाम दिया और आखिरकार उन्हें छठवें प्रयास में सफलता हासिल हो गई। उन्होंने यूपीएससी सीएसई 2020 में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 167 हासिल किया और अपना आईएएस बनने का सपना पूरा किया। एक्ट्रेस सबके लिए एक मिसाल बनकर पेश हुई। अगर इंसान ठान ले तो वह कुछ भी कर सकता है।

ये भी पढ़ें: 3 बॉलीवुड अभिनेत्रियां जिन्हें एक्टिंग का नहीं आता ‘A’ भी, फिर भी डायरेक्टर के बीच है इनकी जबरदस्त डिमांड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच आर अश्विन का करियर खत्म? वाशिंगटन सुंदर नहीं, 26 साल का ये ऑल राउंडर जल्द करने वाला है रिप्लेस

Exit mobile version