Huma Qureshi: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) अपने फैशन और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में वह अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गईं. हुमा ने एक इवेंट में ऐसी टीशर्ट पहनी जिसकी हालत देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे, लेकिन जब उस टीशर्ट की कीमत सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया.
फटी टीशर्ट ने खींचा ध्यान
सोशल मीडिया में हंगामा मचा हुआ है. हुमा कुरैशी ने जो फटी हुई टीशर्ट पहनी है, उसकी कीमत 65,000 रुपए बताई जा रही है.
आम आदमी 650 रुपए के कपड़ा भी खरीदता है अगर उसमें दाग या छेद है तो वो कपड़ा नही खरीदता है.
और यहां बॉलीवुड के लोग लाखों रुपए की फटी हुई जीन्स पैंट पहनते हैं. फटी… pic.twitter.com/RhXC3xm6vx
— Kranti Kumar (@KraantiKumar) September 25, 2025
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) कैज़ुअल लुक में हवाईअड्डे पर स्पॉट हुई थीं. उन्होंने ब्लैक जींस के साथ व्हाइट टीशर्ट पहनी थी, जो जानबूझकर डैमेज्ड (फटी हुई डिज़ाइन) स्टाइल में बनाई गई थी. देखने वालों को लगा कि यह पुरानी और फटी टीशर्ट है. जैसे ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं. किसी ने लिखा “ये तो हमारी घर की पोछा लगने वाली पुरानी टीशर्ट जैसी लग रही है,” तो किसी ने तंज कसते हुए कहा “इतनी महंगी टीशर्ट लेकर भी फटी हुई ही पहननी थी?”
Also Read…धनश्री वर्मा ने सच में ली थी युजवेंद्र चहल से करोड़ों की एलिमनी? सामने आई सच्चाई
कीमत ने चौंकाया
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की इस साधारण दिखने वाली फटी टीशर्ट की असली कीमत सामने आने के बाद लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टीशर्ट एक इंटरनेशनल ब्रांड की है और इसकी कीमत करीब 65,000 रुपये है. यानी इस रकम में कोई शख्स आराम से नया iPhone खरीद सकता है. यही वजह रही कि लोग ट्रोल करने के साथ-साथ हैरान भी हो गए.
फैशन इंडस्ट्री में डैमेज्ड या रिप्ड कपड़े नया ट्रेंड बन चुके हैं. कई सेलिब्रिटीज इस तरह के कपड़े पहनकर इवेंट्स में नजर आते हैं. हालांकि आम जनता के लिए यह स्टाइल समझ पाना आसान नहीं होता.
सोशल मीडिया पर बरसे यूजर्स
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की फटी टीशर्ट पर लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए. एक यूजर्स ने कमेंट्स करते हुए लिखा “भाई मेरी अलमारी में इससे अच्छी फटी टीशर्ट मुफ्त में मिल जाएगी. दूसरे यूज़र्स ने लिखा “65 हजार में तो मैं iPhone ही खरीद लूंगा, कम से कम कॉल तो कर सकेगा.” तीसरे यूज़र्स ने लिखा “ये फैशन नहीं, साफ-साफ पैसे की बर्बादी है.” चौथे यूज़र्स ने लिखा “लगता है डिजाइनर ने बिना सिलाई मशीन चलाए ही बेच दी.” वहीं पांचवे यूज़र्स ने लिखा “मेरी माँ तो इसे तुरंत पोछा बना देतीं.”
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचनाओं के बीच हुमा कुरैशी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड स्टार को महंगे और अजीबो-गरीब फैशन चुनाव की वजह से ट्रोल किया गया हो। इससे पहले रणवीर सिंह, उर्फी जावेद और आलिया भट्ट तक अपने कपड़ों की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं।