Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड में चल रहा हिंदू-मुस्लिम का खेल, सोनाक्षी के बाद अब उनकी बेस्ट फ्रेंड का आया हिंदू लड़के पर दिल, जल्द शादी रचाएगी एक्ट्रेस

Huma-Qureshi-Hindu-Muslim-Game-Going-On-In-Bollywood-After-Sonakshi-Now-Her-Best-Friend-Has-Fallen-In-Love-With-A-Hindu-Boy-The-Actress-Will-Get-Married-Soon

Huma Qureshi: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके मुस्लिम बॉयफ्रेंड शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया था। जिसमें फैमिली के साथ खास दोस्त भी शामिल हुए। इस बीच एक हसीना ऐसी भी थी, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा। हम बात कर रहे हैं सोनाक्षी सिन्हा की बेस्ट फ्रैंड हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की। सोनाक्षी की शादी में हुमा किसी खास के साथ नजर आई। जिसे देख लोगों के दिमाग की बत्ती जल गई और सबने ये कयास लगाने शुरू कर दिए कि आखिर दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है।

कौन है Huma Qureshi के रूमर्ड बॉयफ्रेंड

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह की बात करें तो वो मुंबई के एक फेमस एक्टिंग कोच और एसपायरिंग एक्टर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रचित अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे स्टार्स के संग बतौर एक्टिंग कोच काम कर चुके हैं। रचित हाल ही में एक्ट्रेस रवीना टंडन की वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग में नजर आए थे। रचित सिंह ने इसमें वेदांत का रोल प्ले किया था। सीरीज में उन्होंने फैंस का खूब ध्यान खींचा था।

Huma Qureshi ने की रचित शर्मा संग ट्विनिंग

ये पहली बार नहीं है जब हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की पर्सनल लाइफ चर्चा में आई है। इससे पहले भी एक्ट्रेस के रिलेशनशिप में होने की खबरें सामने आई हैं। रचित और हुमा के डेट करने की खबरों को लेकर पहले भी चर्चा हो चुकी है। ना सिर्फ सोनाक्षी की शादी में बल्कि हुमा और रचित को पहले भी कई बार एक साथ देखा जा चुका है। इन खबरों को एक बार फिर से तब हवा मिली जब सोनाक्षी और जहीर की शादी में दोनों ट्विनिंग करते नजर आए। जिसकी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत नहीं थामा उर्वशी रौतेला का हाथ, तो एक्ट्रेस के लिए मसीहा बनकर आया ये शख्स, किया प्यार निभाने का वादा

हुमा कुरैशी और रचित शर्मा के अफेयर की हो रही चर्चा

बता दें कि रचित शर्मा हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के भाई साकिब सलीम के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। साकिब ने सोनाक्षी और जहीर के रिसेप्शन पार्टी की तस्वीर शेयर की थीं जिसमें दोनों पोज देते नजर आए थे। वहीं हुमा कुरेशी के रिलेशन की बात करें तो इससे पहले वह डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर मुद्दसर अजीज के संग रिलेशन में रह चुकी हैं। दोनों ने एक-दूसरे को तीन साल तक डेट किया था। इसके बाद साल 2022 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली थी। हालांकि रचित और हुमा के डेट करने की बस खबरें आ रही हैं। दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा है।

अगर रद्द हुआ भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल, तो ये टीम सीधा खेलेगी फाइनल, जानिए क्या कहते हैं नियम

Exit mobile version