Posted inबॉलीवुड

पति सिद्धार्थ ने बताया कियारा आडवाणी का बाथरूम सीक्रेट, जानकर रह जाएंगे हैरान

Husband-Siddharth-Revealed-Kiara-Advanis-Bathroom-Secret-You-Will-Be-Surprised-To-Know
Husband Siddharth revealed Kiara Advani's bathroom secret

kiara advani: बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी (kiara advani) हमेशा से ही फैन्स के पसंदीदा रहे हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री खूब सुर्खियां बटोरती है. फरवरी 2023 में शादी के बाद अब दोनों एक बेटी के माता-पिता भी बन गए हैं. हाल ही में सिद्धार्थ ने अपनी वाइफ की वाशरूम सीक्रेट को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है.

सिड ने बताया kiara के सीक्रेट

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​कुछ दिन पहले अपनी फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन के लिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में आए थे. यहां कपिल शर्मा ने उनसे पूछा कि उनकी और कियारा आडवाणी (kiara advani) की शादी में किन बातों की वजह से झगड़े होते हैं.

इस पर एक्टर ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘कियारा हमेशा गीजर ऑन रखना चाहती हैं, वो गर्म पानी से ही नहाती हैं, चाहे मुंबई में कितनी भी गर्मी हो.’ सिद्धार्थ ने कहा- जबकि मुझे ठंडे पानी से ही नहाना पसंद है.’ ये सुनकर वहां मौजूद लोग भी हंसने लगे.

Also Read….हाथ धोकर कपील देव के पीछे पड़े योगराज सिंह, पहले बकी गंदी गालियां, अब किया एक और बड़ा खुलासा

कब हुई दोनों की शादी?

Kiara Advani

सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी (kiara advani) ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर में शाही अंदाज़ में शादी की थी. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. इसके बाद इसी साल 15 जुलाई को इस खूबसूरत जोड़े ने अपनी बेटी का स्वागत किया. हालांकि, दोनों ने अभी तक अपनी राजकुमारी का चेहरा दुनिया के सामने नहीं रखा है और इस जोड़े ने अभी तक अपनी बेटी का नाम भी नहीं रखा है.

कियारा मदरहुड में बीजी

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘परम सुंदरी’ में जान्हवी कपूर के साथ नजर आ रहे हैं, इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, वहीं कियारा आडवाणी (kiara advani) फिलहाल मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन कुछ समय पहले वह ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ में एक्शन करती नजर आई थीं।

kiara advani से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version