Posted inबॉलीवुड

‘मैं 18-20 साल का हूं..’ 59 की उम्र में खुद को बूढ़ा नहीं समझते हैं आमिर खान, करेंगे तीसरी शादी?

'मैं 18-20 साल का हूं..' 59 की उम्र में खुद को बूढ़ा नहीं समझते हैं आमिर खान, करेंगे तीसरी शादी?

Aamir Khan: आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। एक्टर काफी लंबे समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। आमिर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। फैंस भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं। हालांकि आमिर खान (Aamir Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।

बता दें कि एक्टर जल्द ही 60 साल के होने वाले हैं और इससे पहले उन्होंने अली फजल के साथ वर्ल्ड पिकलबॉल लीग मैच में हिस्सा लिया और उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर भी बात की। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्टर ने।

खुद को 18 साल का समझते हैं Aamir Khan

Aamir Khan

हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) ने इंडिया टुडे के कॉन्वलेव में शिरकत की। 14 मार्च को वह अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी फिल्मों और जिंदगी को लेकर चर्चा की। बातचीत के दौरान एक्टर से पूछा गया कि वह 60 साल के होने जा रहे हैं। वो जिंदगी में क्या कर रहे हैं।

इस पर एक्टर ने कहा 60 का महसूस नहीं करता हूं मेरे दिमाग में मैं अभी भी 18 का हूं। अब आईने में देखता हूं तो समझ जाता है कि नहीं अब मैं 18 का नहीं हूं। लेकिन उम्र सिर्फ एक नंबर है और मुझे जीतना पसंद है।

मैं प्यार में विश्वास करता हूं – Aamir Khan

Aamir Khan

आमिर खान (Aamir Khan) से जब पूछा गया कि आप पीछे पलटकर देखते हैं तो क्या दिखता है? इस पर एक्टर ने कहा ये बहुत ही सुंदर सफर रहा है। मैं पहले नर्वस था चीजें ठीक से करने के लिए और आज भी हूं। लेकिन मैंने काफी बढ़िया लोगों और फिल्मों में काम किया है। एक्टर ने अपनी रोमांटिक फिल्मों को लेकर भी इस इवेंट में बात की। उन्होंने कहा कि वो प्यार में विश्वास करते हैं और मानते हैं कि दुनिया में लव टू जो आपके अंदर से आती हैं।

मुंबई इंडियंस को लगा एक और झटका, अल्लाह गजनफर के बाद जसप्रीत बुमराह भी हुए IPL 2025 से बाहर, रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी!

मैं दिल से रोमांटिक हूं – Aamir Khan

आमिर खान (Aamir Khan) ने आगे कहा कि मैं प्यार में विश्वास करता हूं, और मेरा मानना है कि प्योर लव अभी भी दुनिया में है। मैं नही मानता कि टू लव नहीं होता। मैं मानता हूं कि नेचुरली टू लव हमारे अंदर से आता है। मैं दिल से रोमांटिक हूं। एक्टर ने ये भी बताया कि फिल्मों की रिलीज से पहले वो सो नहीं पाते हैं।

उन्होंने कहा मैं सो नहीं पाता, दूसरों को भी सोने नहीं देता जब मेरी फिल्म रिलीज होने वाली होती है। मैं फिल्म को लेकर एक्साइटेड होता हूं तो और ज्यादा जागता हूं। बता दें कि आमिर खान काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। वह जल्द ही तारे जमीन के सीक्वल सितारे जमीन हैं मैं नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: सिगरेट के धुएं में खो गई बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस, दुनिया के सामने उतार फेंका शराफत का चोला

Exit mobile version