Tanushree dutta: ‘बिग बॉस’ का हर सीजन सुर्खियों में छाया रहता है. वजह कुछ भी हो सकती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree dutta) ने एक इंटरव्यू में इस शो के बारे में काफी बातें कही हैं. उन्होंने बताया कि मेकर्स ने उन्हें इस शो में लाने के लिए कई बार अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने हमेशा इसको जॉइन करने से मना कर दिया. एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्हें अपनी प्राइवेसी से प्यार है और वह अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करना चाहती हैं.
बिग बॉस में हिस्सा लेने से किया इनकार
तनुश्री दत्ता (Tanushree dutta) ने ‘बॉलीवुड ठिकाना’ से बातचीत में कहा, “मैं पिछले 11 सालों से बिग बॉस में हिस्सा लेने से इनकार करती आ रही हूँ. वे मुझे हर साल शो करने के लिए मजबूर करते हैं और मैं उन्हें हर साल डांटती हूँ. वे मुझे हर साल शो करने के लिए मजबूर करते हैं और मैं उन्हें हर साल डांटती हूँ.” मैं ऐसी जगह नहीं पहन सकती. मैं तो अपने परिवार के साथ भी नहीं रहती. हम सबकी अपनी-अपनी जगह है.’
Also Read….ये 3 भारतीय खिलाड़ी हैं शाकाहारी, मांस-मछी तो छोड़ों अंडे तक को भी नहीं लगाते हैं हाथ
जानें शो की फीस
तनुश्री दत्ता (Tanushree dutta) ने बताया कि उन्हें इस शो के लिए मोटी रकम ऑफर की गई थी. इसके बावजूद उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया. उन्होंने दावा किया, ‘उन्होंने मुझे शो में हिस्सा लेने के लिए 1.65 करोड़ रुपये ऑफर किए थे क्योंकि उन्होंने एक और बॉलीवुड सेलिब्रिटी को इतनी बड़ी रकम दी थी. वो भी मेरे स्तर की ही एक अभिनेत्री थी. बिग बॉस मैनेजमेंट से जुड़े एक स्टाइलिस्ट ने तो यहाँ तक कहा कि वो और पैसे भी दे सकता है, लेकिन मैंने मना कर दिया.
इस वजह से नहीं जॉइन की BIG BOSS
तनुश्री दत्ता (Tanushree dutta) ने आगे कहा, “अगर वे मुझे चाँद भी दे दें, तो भी मैं नहीं जाऊँगी. पुरुष और महिला एक ही बिस्तर पर सोएँ, एक ही जगह लड़ें, मैं ऐसा नहीं कर सकती। मैं अपने खान-पान को लेकर बहुत सचेत रहती हूँ.”वो सोच भी कैसे सकते हैं कि मैं उस तरह की लड़की हूँ जो किसी रियलिटी शो के लिए किसी लड़के के साथ एक ही बिस्तर पर सोएगी. मैं इतनी सस्ती नहीं हूँ, चाहे वो मुझे कितने भी करोड़ दे दें।