Posted inबॉलीवुड

‘मुझे बस से*क्स चाहिए…..’ इस एक्ट्रेस के लिए भोजन से भी ज्यादा जरुरी है संभोग, अटपटे बयान से मचाया हंगामा 

I-Just-Want-Sex-Sex-Is-More-Important-Than-Food-For-This-Actress-Started-A-New-Controversy-With-A-Strange-Statement
Sex is more important than food for this actress

Actress: आजकल की युवा पीढ़ी सेक्स के प्रति इतनी पागल हो गई है कि शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा पहले आती है और रिश्ता और विश्वास बाद में आता है. अब सेक्स व्यक्ति के जीवन में इतना महत्वपूर्ण है कि उस समय व्यक्ति को सेक्स की भूख भोजन की तरह लगती है, उसे उस समय इसकी आवश्यकता होती है.

तो चलिए इस बीच जानते हैं कि आखिर वो कौन सी एक्ट्रेस (Actress) है जो शारीरिक संबंध को खाने से ज्यादा महत्वपूर्ण मानती है?

खाना से जरूरी सेक्स

आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि साउथ की एक्ट्रेस (Actress) सामंथा रुथ प्रभु हैं. सामंथा से एक इंटरव्यू में ऐसा सवाल पूछा गया था जिसका जवाब देने के बाद वो सुर्खियों में आ गई थीं. सामंथा रुथ प्रभु से पूछा गया कि उनके लिए खाना ज़्यादा ज़रूरी है या सेक्स? पहले तो सामंथा ने इस सवाल का जवाब देने से मना कर दिया लेकिन बाद में उन्होंने खाने से ज़्यादा सेक्स को अहमियत दी.

सामंथा की लव लाइफ

आपको बता दें कि एक्ट्रेस (Actress) सामंथा रुथ प्रभु ने अक्टूबर 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी. करीब 4 साल बाद 2021 में दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अलग होने का ऐलान किया था। शादी से पहले दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. बाद में नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली थी. सामंथा ने भी अपने करियर पर ध्यान केंद्रित किया है और आगे बढ़ रही हैं.

Actress का करियर

Samantha Ruth Prabhu

एक्ट्रेस (Actress) सामंथा हाल ही में दुबई में एक ज्वैलरी ब्रांड के लॉन्च इवेंट में शामिल हुई. इस फंक्शन में सामंथा बेहद खूबसूरत गोल्डन साड़ी में नजर आईं। उनकी तस्वीरें देखकर उनके फैंस दीवाने हो गए हैं. सामंथा रुथ प्रभु दुबई में एक ज्वैलरी ब्रांड के लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं। वहां वह एक चमकदार हल्के सुनहरे रंग की साड़ी में बेहद आकर्षक और शाही अंदाज में नजर आईं.

इस इवेंट की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की हैं. उनका एलिगेंट लुक हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था. सामंथा की साड़ी पर बारीक और खूबसूरत कढ़ाई थी, जो उनके ग्रेसफुल अंदाज को और भी खास बना रही थी।

अधिक सेक्स करना कितना खतरनाक?

अगर इन दिनों आपका सेक्स टाइम बढ़ता जा रहा है या आप इसमें ज्यादा शामिल होना पसंद करते हैं तो यह जानना जरूरी है कि इसकी कोई सीमा है या नहीं? विशेषज्ञों के अनुसार, अत्यधिक सेक्स से थकान और कमजोरी होती है. अगर आप हर दिन सेक्स करते हैं तो इसका आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बहुत असर पड़ता है. ऐसे में कुछ शारीरिक समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं जैसे…

1. वेजाइनल ड्राइनेस, 2. सूजन और दर्द, 3. डिहाइड्रेशन, 4. यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) और प्रेगनेंसी का खतरा।

Also Read…IPL 2025 में RCB की जीत पर ये फिल्मी सितारे भी हुए खुश, विराट कोहली को दी बधाई

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version