Posted inबॉलीवुड

धोखा मिला शादी में, अब बदनाम किया जा रहा है’ — चहल पर फूटी धनश्री की नाराज़गी, एलिमनी पर भी तोड़ी चुप्पी!

I Was Cheated In Marriage, Now I Am Being Defamed
I was cheated in marriage, now I am being defamed.

Dhanshree: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री (Dhanshree) वर्मा के रिश्तों को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. हाल ही में धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक खुला बयान दिया, जिसमें उन्होंने शादीशुदा जीवन में मिले धोखे और बदनामी पर अपनी नाराज़गी जताई। उन्होंने पहली बार एलिमनी (भरण-पोषण) को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है.

रिश्ते में कड़वाहट

Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal

धनश्री (Dhanshree) का कहना है कि शादी के बाद से ही कई बार उनके साथ भावनात्मक तौर पर धोखा हुआ। उन्होंने लिखा कि जब भी उन्होंने सच्चाई बताने की कोशिश की, उन्हें ही कटघरे में खड़ा किया गया। धनश्री ने इशारों में यह भी कहा कि उनके खिलाफ झूठी कहानियाँ फैलाकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है.

Also Read…सलमान नहीं, ये था ‘मैंने प्यार किया’ के लिए मेकर्स का पहला हीरो — और माधुरी दीक्षित के साथ निभा चुका है पति का किरदार

सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चहल और धनश्री (Dhanshree) की शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही थीं. फैंस लगातार सवाल कर रहे थे कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है या नहीं। धनश्री ने अब साफ कर दिया कि उन्हें बदनाम करने की कोशिशें हो रही हैं और वह चुप रहने वाली नहीं हैं.

एलिमनी पर बयान

धनश्री (Dhanshree) ने कहा कि एलिमनी को लेकर भी कई अफवाहें उड़ाई जा रही हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी पैसों को लेकर शर्तें नहीं रखीं. उनका कहना है कि उनके लिए इज़्ज़त और आत्मसम्मान सबसे ऊपर है। “मेरी चुप्पी को कमजोरी समझा गया, लेकिन अब सच्चाई सामने लाना ज़रूरी है,” उन्होंने लिखा.

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

धनश्री (Dhanshree) के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.कुछ लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं और कह रहे हैं कि महिला की आवाज़ दबानी नहीं चाहिए. वहीं, कुछ का कहना है कि यह निजी मामला है और दोनों को इसे कोर्ट या परिवार तक सीमित रखना चाहिए. चहल ने इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

क्रिकेट फैंस और मनोरंजन जगत दोनों ही अब इस रिश्ते के भविष्य पर नज़रें गड़ाए हुए हैं. एक ओर जहां लोग चहल के प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं, वहीं निजी विवाद उनके करियर पर क्या असर डालेगा, यह देखने वाली बात होगी।

Dhanshree से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version