Posted inबॉलीवुड

‘मुझे ये दर्द कभी नहीं भूलेगा’ – कैंसर से जूझती एक्ट्रेस ICU में 5 दिन तक रही तड़पती……

I-Will-Never-Forget-This-Pain-Actress-Battling-Cancer-Suffered-For-5-Days-In-Icu
Actress battling cancer

Actress: मशहूर अभिनेत्री (Actress) हिना खान को कैंसर के इलाज के दौरान किन-किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा? इस बात का जिक्र वह कई बार कर चुकी हैं। कैंसर से जंग हिना खान के लिए उतनी आसान नहीं थी, जितनी सोशल मीडिया पर दिखाई देती है. एक्ट्रेस ने काफी दर्द और तकलीफें झेली हैं।

अब वह ठीक हो रही हैं, लेकिन हिना खान ने एक बार फिर अपना दर्द बयां किया है कि इस बीमारी ने उन्हें कितना तोड़ दिया है। हिना ने अब दुनिया के सामने आईसीयू में बिताए दर्दनाक 5 दिनों को याद किया है.

Actress का मदर्स डे से जुड़ा पोस्ट

Actress Hina Khan

दरअसल, मदर्स डे आने वाला है. ऐसे में अभिनेत्री (Actress) हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से इस खास दिन से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए हिना खान ने फैन्स के साथ अपनी दर्द भरी कहानी भी शेयर की है. पोस्ट की बात करें तो इसमें एपिड्यूरल सुई लगी हुई है. इसके साथ लिखा है, ‘फ्रेंडली रिमाइंडर, मदर्स डे रविवार, 11 मई को है और एपिड्यूरल सुई इतनी लंबी है।’

Also Read…विराट कोहली का एक लाइक और रातों-रात छा गईं अवनीत कौर, 24 घंटे में हुई करोड़ों की कमाई!

ICU में 5 दिन तक Actress

Hina Khan

अब इस पोस्ट को देखकर हिना खान को अपना दर्द याद आ गया। ऐसे में हिना कैंसर के इलाज के दौरान आईसीयू में बिताए दिनों को याद कर भावुक हो गईं। हिना खान ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं मां नहीं हूं, लेकिन आईसीयू में 5 दिनों तक मेरी पीठ में ये एपिड्यूरल सुई डाली गई, मुझे इस दर्द का पता है…सभी मांओं को प्यार और सम्मान।’ अब हिना खान को यह सुई देखकर अपना दर्द याद आ गया.

हिना खान ने बताई अपनी तकलीफ

अभिनेत्री (Actress) हिना खान के शरीर में 5 दिनों तक इतनी बड़ी सुई लगी रही, तो सोचिए उन्हें कितना दर्द और तकलीफ हुई होगी। एक्ट्रेस को इस ट्रीटमेंट के दौरान भयंकर दर्द सहना पड़ा, बावजूद इसके वो काम करती रहीं और लोगों को प्रेरित करती रहीं। अब एक्ट्रेस को उस वक्त की याद आ रही है और उनका दर्द सबके सामने झलक रहा है. आपको बता दें, अब हिना खान भी काम पर लौटने वाली हैं।

Also Read…Dream 11 : उत्तरप्रदेश के युवक की चमकी चमकी किस्मत, सिर्फ 39 रूपये से जीता 3 करोड़

Exit mobile version