Posted inबॉलीवुड

ये फिल्में अगर करिश्मा कपूर नहीं करती रिजेक्ट, तो 50 की उम्र में भी कहलाती बॉलीवुड क्वीन

If-Karisma-Kapoor-Had-Not-Rejected-These-Films-She-Would-Have-Been-Called-Bollywood-Queen-Even-At-The-Age-Of-50

Kairshma kapoor: बॉलीवुड में 90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा में से एक करिश्मा कपूर आज चाहे फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो किसी पहचान कि मोहताज नहीं है. 25 जून 1974 को जन्मी करिश्मा आज 50 साल कि हो चुकी है. फिल्मों में उनका सफ़र काफी शानदार रहा लेकिन आज के समय वह अपने स्टारडम को बचाने में नाकामयाब सी लग रही है. उन्होंने 90 के दशक में एक के बाद एक सफल फ़िल्में दी है.

लेकिन उन्होंने ऐसी भी कई फ़िल्में ठुकराई (Kairshma kapoor) है जो बॉक्सऑफिस पर शल्फ रही है. अगर करिश्मा उन फिल्मों को कर लेती तो आज वह भी बॉलीवुड पर राज करती नजर आती. तो आइए जानते है ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जिसे करिश्मा ने ना कहा लेकिन वो बाद में चलाकर सुपरहिट साबित हुई.

1. अशोका : द ग्रेट :

शाहरुख़ खान अभिनीत फिल्म अशोका में करिश्मा कपूर (Kairshma kapoor) को ही लेनी कि बात चल रही थी. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए करिश्मा कपूर का नाम सबसे पहले रखा गया था. लेकिन करिश्मा ने किन्ही कारणों से इस फिल्म को ना बोल दिया था. इसक एबाद इस फिल्म को उनकी छोटी बहिन करीना कपूर ने किया था. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता भी मिली थी. फिल्म में शाहरुख़ खान और करीना कपूर कि जोड़ी को काफी सराहा गया था.

2. कुछ कुछ होता है :

भारतीय सिनेमा कि बेहतरीन फिल्मों में से एक माने जाने वाली फिल्म कुछ कुछ होता है में रानी मुखर्जी का रोल पहले करिश्मा कपूर (Kairshma kapoor) को ही दिया जाने वाला था. लेकिन करिश्मा ने इस फिल्म से पल्ला झाड़ लिया था. इसके बाद फिल्म में उनकी जगह रानी मुखर्जी को लिया गया था. फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही थी. आज भी दर्शक इस फिल्म को बार-बार देखना चाहते हैं.

3. इश्क :

अजय देवगन, आमिर खान, काजोल और जूही चावला जैसे सुपरस्टार से सज्जी फिल्म को लोगों ने काफी सराहा था. दर्शकों ने इस फिल्म को बॉक्सऑफिस पर सुपरहित किया था. लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म में करिश्मा कपूर (Kairshma kapoor) को जोड़ा जाने वाला था. जूही चावला वाला रोल पहले करिश्मा कपूर को ही ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने इस फिल्म को ना बोल दिया था. इसके बाद जूही चावला कि जोड़ी इस फिल्म आमिर के साथ बनी थी और फिल्म दर्शकों को काफी पसंद भी आई थी.

4. बरसात :

बॉबी देओल के डेब्यू फिल्म बरसात में उनके साथ ट्विंकल खन्ना को देखा गया था. लेकिन लीड रोल पहले करिश्मा कपूर (Kairshma kapoor) को ऑफर हुआ था. जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को ना बोल दिया था. फिल्म में ट्विंकल और बॉबी की जोड़ी को खूब सराहना मिली थी.

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने छोड़ा करोड़ों का लहंगा, रचाई 3000 की साड़ी में शादी, नाम जानकर होगी हैरानी 

Exit mobile version