Laapataa Ladies: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर्स 2025 के लिए नॉमिनेट हो गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन ओटीटी पर रिलीज होते ही ये हर किसी को भा गई। ग्रामीण परिवेश की बेहद सिंपल सी फिल्म की कहानी ने दर्शकों के दिल को छू लिया। तो चलिए आपको बताते हैं कि अगर ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) फिल्म को ऑस्कर मिलता है तो इसे क्या-क्या मिलेगा।
Laapataa Ladies को मिला ऑस्कर तो हो जाएगी बल्ले-बल्ले
ऑस्कर 2025 में नॉमिनेट होने के बाद फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) की हर तरफ चर्चा हो रही है। साथ ही लोगों के मन में ये सवाल भी है कि अगर फिल्म को ऑस्कर मिलता है तो क्या-क्या मिलेगा? जाहिर सी बात है कि अगर फिल्म ने ऑस्कर जीता तो इसकी बल्ले-बल्ले हो जाएगी। अगर लापता लेडीज को ऑस्कर मिला, तो एक चमचमाती ट्रॉफी पुरस्कार में मिलेगी। बता दें कि यह कोई आम ट्रॉफी नहीं होती है, बल्कि इसे कांस्य से बनाया जाता है। इस पर 24 कैरेट सोने की परत होती है। इस ट्रॉफी को बनाने के लिए 1000 डॉलर यानी 83 हजार रुपये की लागत आती है।
Laapataa Ladies को ट्रॉफी के अलावा मिलेगा ये इनाम
India's Official Entry for the 2024-25 Oscars for Best Foreign Language Film Category at the 97th Academy Awards (Oscars 2025) is " Laapataa Ladies (Hindi)" pic.twitter.com/Gm0B7fidF2
— Nikil Murukan (@onlynikil) September 23, 2024
बता दें कि ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) को ऑस्कर मिला तो ट्रॉफी के अलावा एक गुडी बैग भी मिलेगा, जो विजेता को दिया जाता है। यह बैग न सिर्फ विनर को, बल्कि बाकी नॉमिनिज को भी दिया जाता है। इसमें खास गिफ्ट होता है। इस गुडी बैग में 50 से भी ज्यादा गिफ्ट्स होते हैं। इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो बीते साल जो बैग दिए गए थे, उनमें करीब 1.4 करोड़ रुपये के तोहफे थे। अगर लापता लेडीज को भी ऑस्कर मिलता है तो ट्रॉफी और गिफ्ट से भरा बैग भी मिलेगा। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म अपने नाम ऑस्कर अवॉर्ड कर पाती है या नहीं।
Laapataa Ladies के ऑस्कर में नॉमिनेट होने पर मचा बवाल
Absurd decision not to choose All We Imagine As Light – a film that won the Cannes Grand Prix, received international recognition and already widely praised, as our official selection. Much as I loved Laapata Ladies… https://t.co/5xiQo1Kgex
— Sangita (@Sanginamby) September 23, 2024
Loved #LaapataLadies nd feel it’s a great film. But by snubbing #AllWeImagineAsLight, feel FFI missed another chance at Oscars again this time. OTOH, It’s been shortlisted by France amongst top 4 for Oscars submission. And has already won prestigious Grand Prix award at Cannes.😔 https://t.co/xf3i3VJhoe pic.twitter.com/dmSVKGPJhK
— Sai Gautham (@saigautham123) September 23, 2024
वहीं नेटिजन्स ने ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) के ऑस्कर 2025 में एंट्री को लेकर खुशी जाहिर की है। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के इस फैसले के विरोध में भी है। उन्होंने फिल्म को ऑस्कर में भेजने के सिलेक्शन प्रोसेस को लेकर सवाल खड़ करते हुए इसे दु:खद और मूर्खतापूर्ण बताया है। एक यूजर ने एक्स पर भड़कते हुए लिखा है कि, ऑल वी इमेजिन एज लाइट को न चुनने का बेतुका डिसीजन। एक अन्य यूजर ने 13 सदस्यीय चनय समिति के फैसले को मूर्खतापूर्ण बताते हुए लिखा कि, भारतीय ऑस्कर जूरी ने अपनी मूर्खता का सिलसिला जारी रखा है और पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन एज लाइट के बजाय ऑस्कर के लिए लापता लेडीज का चयन किया है…क्या बकवास है।
ये भी पढ़ें: पिता के गम में डूबी मलाइका अरोड़ा पर अर्जुन कपूर को आया रहम, शादी करने का लिया फैसला, बताया किस दिन लेंगे फेरे